बालोद- बालोद जिला मुख्यालय में स्थित सीमार्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया है जिसके बाद अब शहर व जिलेवासी सीमार्ट में खरीदी कर सकेंगे । हालांकि सीमार्ट का उद्धाटन बालोद प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बधेल करेगे। इस दौरान कलेक्टर ने सीमार्ट और गढ़कलेवा के व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां उन्होने गढ़कलेवा में स्व सहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे व्यंजनो की जानकारी ली।
महिला स्व सहायता समूह की महिलाओ ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, चिला, फरा, मुंगेड़ी, बड़ा, गुलगुला सहित अन्य स्थानीय पकवान बनाये जाने की जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने गड़कलेवा में बैठकर छतीसगढ़ी व्यंजन का लुफ्त उठाया।
बता दे कि कलेक्टर जन्मजेय मोहबे के कुशल मार्गदर्शन में बकोड शहर में भी प्रदेश सरकार की इस महती योजना का शुभारंभ आज किया गया।जहाँ पर लोग सीमार्ट में खरीददारी कर सकते है। फिलहाल यह अस्थाई रूप से जयस्तंभ चौक स्थित पुराने कलेक्टोरेट भवन में संचालित किया गया है।
पुराने कलेक्टरेट में बनाया गया है ये स्टोर
पुराने कलेक्टरेट में जिले का पहला सी-मार्ट स्टोर शुरू हो गया।कलेक्टर जन्मजेय मोहबे ने सी-मार्ट स्टोर का शुभारंभ किया। सी-मार्ट स्टोर में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, माटी कला, हथकरघा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, के उत्पादों को भी एक छत के नीचे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
ये मिलेगा बालोद के सी मार्ट स्टोर में
पुराने कलेक्टोरेट में शुरू हुए जिले के पहले सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट-फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़ भी लोगों के लिए उपलब्ध है। इस सी-मार्ट से हैंडलूम पर बने गमछे और अन्य आकर्षक सूती कपडे़ भी खरीदे जा सकते है
।छत्तीसगढ़ के वनांचलों से एकत्र की गई अच्छी क्वालिटी की जड़ी-बूटियां और चूर्ण भी यहां उपलब्ध है। देसी चना, चावल का पोहा, चावल का आटा से लेकर बेसन तिखुर और दुसरी स्थानीय खाद्य सामाग्रियां भी सी-मार्ट में मिल रही है। यह बेलमेटल, बांस क्राफ्ट, लौह-शिल्प के साथ छत्तीसगढ़ की हस्त-शिल्प की कलाकृतियां भी रखी गई हैं।