प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*अच्छी खबर- बालोद पुलिस की पहल..600 स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात साइबर अपराध के संबंध में दी जानकारी*

बालोद-गुरुवार को जिला मुख्यालय में नशे से आजादी पचवाड़ा अभियान” के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान यातायात पुलिस ने 600 स्कुली छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी साइबर अपराध संबंधी एवं अभिव्यक्ति एप से सबंधी विस्तृत जानकारी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में दिनांक 12 जून से 26 जून तक “नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली जिला बालोद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 600 स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने नशामुक्त जीवन जीने की समझाईश दिया गया। नशे से होने वाले आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक नुकसान की जानकारी दिया गया।

नशा बहुत सारे बीमारीयों की जड़ है, स्कूली बच्चों को नश से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। नशा करना ही है तो अच्छी चीजों का नशे करने पढ़ाई करने का नशा करने एवं किताबों को पढ़ने का नशा करने की समझाईश दिया गया तथा वर्तमान में बढ़ते साइवर अपराधों जैसे अनजान लिंक में क्लिफ नहीं करने, टावर लगाने के नाम से होने वाले ठगी, ईनामी राशि जीतने के लालच से होने वाले टंगी, ओएलएक्स में होने वाले ठगी, करोड़पति बनने वाले लुभावाने ऑफर से होने वाले टगी, सोशल मीडिया साइट्स में अनजान लोगो से दोस्ती नहीं करने अपना मोबाईल/ लैपटाप में पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखने प्रोफाईल आईडी लॉक फरक रखने अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करने एवं जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग करने, साइवर अपराधों की विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली राजकीय राजमार्ग राजनांदगाव देवरी-लोहारा राजकीय राजमार्ग 05 में स्थित होने से स्कूली बच्चे स्कूल आते-जाते समय झुण्ड में आपस में बातचीत करते हुए चलते है, ईयरफोन लगाकर सायकल पाते है जिन्हें समझाईश देकर पाएं साइड चलने, कतार बद्ध तरीके से चलने, तेज गति से सायकल नहीं चलाने यातायात नियमों का पालन करने दुपहिया वाहन में स्कूल नहीं आने और तीन सवारी बैठाकर वाहन नहीं चलाने, यातायात संकेतो का पालन करने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, बिना सायसेंस वाहन नहीं चलाने की समझाईश दिया गया। नशे से संबंधित जानकारी, बढ़ते साइवर अपराधों से संचेत रहने यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी अपने मित्रों, पालकों एवं भाई-वाहनों से भी साझा कर उन्हें भी जागरूक करने की अपील किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अछोली के प्रचार्य रामजी तारम, शिक्षक विजय गावड़े एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं यातायात पुलिस बालोद स्टॉफ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!