प्रदेश रूचि

*योग दिवस पर सीएम ने दिल्ली में तो रायपुर बालोद धमतरी कांकेर सहित अन्य जिलों में इन मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने किया योगाभ्यास*

बालोद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श अनिला भेंड़िया की उपस्थिति में बालोद जिले के गंगा मैया मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संजारी बालोद विधायक  संगीता सिन्हा, कलेक्टर  जन्मेजेय महोबे, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

*कांकेर जिला*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कांकेर में सामूहिक योग कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष  मनोज मंडावी के मुख्य आतिथ्य मंें आयोजित किया गया। इस अवसर पर गौसेवा आयोग के सदस्य  नरेन्द्र यादव, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य  नितिन पोटाई, जिला पंचायत अध्यक्ष  हेमन्त ध्रुव, कलेक्टर  चन्दन कुमार सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

 

*जांजगीर-चांपा जिला*

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन,विधि एवं विधायी कार्य,  चन्द्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भीमा तालाब, जाज्वल्य देव द्वार जांजगीर में किया गया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध नागरिकगण, छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

धमतरी

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में धमतरी स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन परिसर में सामूहिक योगाभ्यास प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महापौर  विजय देवांगन, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर, सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक आमजन, स्कूली बच्चे, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। सुबह 7 से 8 बजे तक चले योगाभ्यास प्रदर्शन में विंध्यवासिनी मंदिर परिसर के पीछे सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही गंगरेल स्थित रविशंकर जलाशय, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के गृह ग्राम कंडेल में भी योगाभ्यास किया गया ।

रायपुर

अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास के मुख्य आतिथ्य में आज रायपुर के दूधाधारी मठ परिसर में “मानवता के लिए योग” की थीम पर जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रायपुर नगर पालिक निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे भी शामिल हुए।

मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास शिविर का शुभारंभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र रायपुर के सदस्य और स्कूली छात्र-छात्राएं योगा योगाभ्यास में भाग लिया। योगाभ्यास का शुभारंभ राज गीत से हुआ। ऊँ सभा मण्डली के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया।

 

*रायगढ़ जिला*

’मानवता के लिए योग’ थीम के साथ रायगढ़ स्टेडियम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधायक रायगढ़  प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष  निराकार पटेल, कलेक्टर  भीम सिंह सहित गणमान्य नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में योगाभ्यास…..योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाता है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

संजारी बालोद पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा के जन्मदिन का बधाई संदेश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!