प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


जिले के गुरुर थाना अंतर्गत इस गांव में लोग शराबियों के आतंक से हो रहे परेशान, पुलिस भी इन पर अंकुश लगाने में हो रही विफल

 

बालोद–बालोद जिले के गुरूर स्थित लकड़ी टाल के आसपास असमाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है उक्त जगह शराबीयो का अड्डा बन चुका है शराबियों द्वारा इसी जगह शराब सेवन के वक्त अश्लील गाली गलौच व अभद्र टिप्पणी आम बात हो चली है जिसके चलते आसपास के लोग खासे परेशान नजर आ रहे है
। आलम यह है की महिलाएं और बच्चे अपने घरों से निकलने के लिए भी डरने लगे है आपको बता दें कि गुरुर से लगे बोरतरा गांव में लकड़ी टाल है जंहा पर शराबियों द्वारा शराब पीकर शराबी अक्सर गंदी और अश्लिल गाली गलौज करते हैं ।जिसके चलते आसपास निवास करने वाले लोग काफी दिनों से परेशान हैं। स्थानीय लोगो द्वारा कई बार उक्त जगहों में बैठकर शराब पीने के लिए मना किया गया है

लेकिन शराबीयो द्वारा मना करने वाले लोगों के साथ ही गाली गलौज करने लग जाते हैं . मामले को लेकर स्थानीय थाने में भी कई बार मौखिक शिकायत की जा चुकी है तथा शिकायत के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सायरन बजाते पहुंचते ही शराबी अपना रास्ता ढूंढ लेते है लेकिन पुलिस के जाते ही वापस इस जगह पर शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है लेकिन गुरुर पुलिस आज तक इन असामाजिक तत्वों व शराबियों पर नकेल कसने में भी नाकामयाब रही है जिसके चलते इस क्षेत्र के लोगो को पुलिस की कार्यवाही पर भी संदेह होने लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!