प्रदेश रूचि

अभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाई


*रेडक्रॉस गतिविधियों में किया उत्कृष्ट कार्य… राज्यपालसे सम्मानित हुए शिवा प्रधान…!*

 

धमतरी … 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छ.ग. राज्य शाखा रायपुर द्वारा राजभवन रायुपर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष अनुसुईया उइके के हाथों से रेडक्रॉस गतिविधियों एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर धमतरी शहर के युवा समाजिक कार्यकर्ता रेडक्रॉस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिवा प्रधान को रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर राज्यपाल अनुसुईया उईके ने सम्मानित किया गया…जो कि जिले के लिए अत्यंत ही हर्ष एवं गौरव की बात है, उक्त कार्यक्रम में पुरे प्रदेश के रेडक्रॉस गतिविधियों एवं रक्तदान, समाजसेवा के क्षेत्र में सहयोग देने वाले लोगो को सम्मानित किया गया, राज्यपाल उइके ने अपने उदबोधन में रक्तदान करने के लाभ रक्तदान महादान एवं यह अत्यंत पुण्य का कार्य है रक्तदान करके एक व्यक्ति दूसरों को नई जिंदगी देता है उन्होने पुर प्रदेश के युवाओं एवं नागिकों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आए और इस नेक कार्य में रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग करने की अपील की। ज्ञात हो शिवा प्रधान द्वारा विगत कई वर्षो से मानव सेवा कार्य जैसे रक्तदान, सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता, सड़क सुरक्षा, विक्षित लोगों की सहायता, वृक्षारोपण, जिला प्रशासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने हेतु सहायता कार्य लगातार किया जा रहा हेै, इस अवसर पर उन्हे पी.एस. एल्मा कलेक्टर/अध्यक्ष, डॉ.डी.के.तुर्रै सीएमएचओ एवं सचिव, डॉ. यू.एल कौशिक सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता जिला संगठक एवं रेडक्रॉस की टीम व सदस्यगणों बधाई दी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!