प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


फिर एक बार बालोद पुलिस की अभिरक्षा से मुल्जिम हुआ फरार…22 कैदियों के साथ लाया गया पेसी में…बालोद थाने में शिकायत के बाद जेल में दी गई जानकारी

बालोद-बालोद उप जेल से पेशी पर लाया गया कैदी सोमवार शाम साढ़े 7 बजे जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर से फरार हो गया। इससे हड़कंप मच गया।आरक्षक रमेश साहू ने आरोपी राजेन्द्र बंजारे न्ययालय परिसर से फरार होने की रिपोर्ट बालोद थाने में दर्ज कराई हैं।आरक्षक की रिपोर्ट पर फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया हैं।आरक्षक रमेश कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उप जेल संजारी बालोद पहुंचकर 22 मुलजिम, 22 वारंट पेशी कराने जिला न्यायालय बालोद गया था। सभी आरोपियों का संबंधित न्यायालय में पेशी कराया गया। पेशी में 22 वारंट, 22 मुलजिम न्यायालय से प्राप्त किया व सभी मुलजिमो को जेल दाखिल करने ले जाने के लिये शासकीय बस में साढ़े 07 बजे जिला सत्र न्यायालय बालोद में वाहन चालक गोविंद साहू वाहन लेकर आया ।तब पुलिस के स्टाफ के साथ 22 मुलजिम, 22 वारंट मुलजिमो को हथकड़ी लगाकर गाड़ी में बैठाने कोर्ट के बाहर आया सभी मुलजिम को वाहन में बैठा रहा था तभी अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी राजेन्द्र कुमार बंजारे हाथ में लगे हथकड़ी को खिसकाकर हाथ को बाहर निकाल लिया और अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला जिसका आस पास पता तलाश किये जो नहीं मिला । बाद 21 मुलजिम, 22 वारंट को जेल दाखिल किया पावती लिया एवं एक बंद लिफाफा को जेल में जमा किया । आपको बतादे पिछले माह भी गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तार कर बालोद न्यायालय में पेसी के बाद जेल जाते वक्त एक आरोपी पुलिस गाड़ी से कूदकर भाग गया था जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया लेकिन घटना के महज़ 25 दिनों के भीतर जिले में दुसरीं बार इस तरह के घटना का सामने आना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ी करती है

 

पिछले माह की घटना 👇👇👇👇

न्यायालय से जेल ले जाने के दौरान आरोपी पुलिस की गाड़ी से छलांग लगाकर हुआ फरार….बालोद पुलिस1 घंटे तक करती रही तलास…फिर क्या हुआ..पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!