दिल्ली।। रायपुर।।छग सिंधी पंचायत के प्रवक्ता दिनेश कुमार अठवानी ने विशेष भेंटवार्ता के दौरान अति आवश्यक जानकारी दी।। आज मध्यान्ह छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली तीन राज्यों का सिंधी समाज का प्रतिनिधि मंडल शद्दानी दरबार के नवम पीठ संत युधिष्ठिर लाल जी के सानिध्य में,पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, ललित जैसिंघ,शहजादा साईं उदयलाल शद्दानी,नंदलाल साहित्या,अन्य कुल 11सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री अमित शाह जी से नार्थ ब्लाक मंत्रालय में भेंट की।।
भेंटवार्ता के दौरान सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री अमित शाह जी के समक्ष मुख्य मुद्दा रखा गया,कि पाकिस्तान से आए सिंधी हिंदू नागरिकों को जल्द से जल्द भारत की नागरिकता दी जाए।।पाकी हुक्मरानों के आतंक से अपनी जान बचाकर आए, विगत 10-30 वर्षों से भारत में रह रहे सिंधी हिंदू नागरिकों को भारत सरकार द्वारा यहां की नागरिकता न मिलने से उनकी गृहस्थी, शादी जैसे अतिआवश्यक जरूरतों का पूरा न होना,बड़ी विकट समस्या बताया गया।।अब वे न वापस पाक जा सकते हैं, चूंकि वहां के हालात हिंदुओं के लिए प्रतिकूल परिस्थितियों से भरे पड़े हैं, पहले ही महिलाओं की आबरू – अस्मत को बचाने, झंझटों से मुक्ति पाने यहां भारत सरकार की शरण में अनेकों बार दरखास्त लगाने से सरकार ही निजात दिला सकती है, चूंकि वे सक्षम भी नहीं।। गृहमंत्री महोदय ने तत्काल आदेश जारी किया,इन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर सिंधी हिंदू समाज के लोगों को जल्द से जल्द नागरिकता देने का आवश्यक निर्णय गृह मंत्रालय द्वारा दिया गया।। प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने आगे बताया कि आज गृहमंत्री महोदय से आवश्यक भेंट के दौरान शद्दानी दरबार की ओर से गृहमंत्री अमित शाह जी को स्मृति चिन्ह व सरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया।।