अब टीम संजू के दुल्हनिया के हिस्सा बने सुपर स्टार अनुज शर्मा।
फ़िल्म के पहले और दूसरे मोशन पोस्टर के क्रीएशन और संगीत ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।टीम Skd अब और भी मजबूती से जनता के बीच छा जाने को तैयार है क्यूँकि अब इस फ़िल्म के म्यूज़िक ,विडीओ ऑडीओ रिलीज़ से जुड़ गए है सूपर स्टार पद्म श्री अनुज शर्मा।
अब सोशल मीडिया के सभी फ़ॉलोअर को बेसब्री से इंतेज़ार है कि Skd का पहला गाना ,पोस्टर ,फ़र्स्ट लुक कब आएगा।
पद्म श्री अनुज शर्मा इस इंडस्ट्री को पिछले २२ साल से क़रीब से जान रहे हैं।और वो किसी भी हलके प्रोजेक्ट के साथ काम नही करते , तो अगर उन्होंने संजू के दुल्हनिया फ़िल्म को चुना है इसका मतलब इस फ़िल्म में दम तो है।
अनुज शर्मा का कहना है यह एक बेहतरीन फ़िल्म है फ़िल्म का संगीत धूम मचाएगा, फ़िल्म की पूरी टीम फ़्रेश है नए है , सभी टेक्निक्ली उच्च स्तर से शिक्षा प्राप्त है।यह फ़िल्म बहुत सुंदर बनी है काम बहुत शानदार हुआ है। अनुज का कहना है यह फ़िल्म छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री में कीर्तिमान स्थापित करेगा और फ़िल्म संजू के दुल्हनिया से इस इंडस्ट्री को नया मोड़ मिलेगा ।