प्रदेश रूचि


BALOD:- झलमला के ये श्रमिक अपने सात दिन की नवजात को बचाने पहुंच गये हैदराबाद…पैसे की तंगी से इलाज में आ रही थी दिक्कत…मामला संज्ञान में आते ही सीएम ने बुलाया अपने घर….नवजात बच्ची के दिल के बीमारी इलाज को लेकर सीएम ने कहा…

रायपुर, बालोद जिले के ग्राम झलमला के निवासी  राजीव नेताम मजदूरी करते थे। उनकी नवजात बिटिया को डॉक्टरों ने हृदय रोग होना बताया और कहा कि वे इसे हैदराबाद ले जाएं, वहीं पर इस बीमारी का इलाज हो पाएगा। राजीव ने कर्ज लेकर, इधर-उधर संपत्ति बेचकर कुछ पैसे जुटाये और बिटिया को हैदराबाद ले गया।…

Read More
error: Content is protected !!