प्रधानमंत्री ने देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी,PM बोले “नई ऊर्जा, प्रेरणा और संकल्पों के आलोक में एक नया अध्याय आरंभ हो रहा है”..’आज संपूर्ण विश्व की दृष्टि भारत पर है… भारत के प्रति विश्व का दृष्टिकोण बदल गया है’
“इतने सारे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से देश में विकास के लिए एक नया वातावरण बनेगा” “ये अमृत रेलवे स्टेशन अपनी विरासत पर गौरवान्वित होने और हर नागरिक में गर्व की भावना उत्पन्न करने के प्रतीक होंगे” “हमारा बल भारतीय रेल को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर है” “अब यह हमारा उत्तरदायित्व है…