*संजारी बालोद विधायक ने दिखाई दरियादिली,दिव्यांगों को देंगे आर्थिक मदद तो वही लंबित कामो के लिए अधिकारियों को दिए ये निर्देश*
संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा अपने जनसंपर्क के दूसरे दिन बालोद ब्लाक के ग्राम भोथली, खरथुली,बघमरा व पर्रेगुड़ा में दौरा किया। इस दौरान वह ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुईं। साथ ही जो समस्याएं वर्षों से लंबित है, उसका भी निराकरण उन्होंने तत्काल करवाया। कुछ ऐसे मामले भी आए जो कि…