प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद:- पीएमजीएसवाई सड़क योजना में 8 किमी सड़क बनाने में लग गए 3 साल…ठेकेदार पर विभाग मेहरबान

बालोद- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली बीजाभाठा से सुरेगांव 8 किमी का सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से तो चल ही रहा है। सड़क में चल रहे निर्माण कार्य से अंदाजा लगाया जा सकता है गुणवत्ता का कितना ध्यान रखा जा रहा है। सड़क का कार्य पिछले तीन वर्षों से किया जा रहा हैं। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है।सड़क निर्माण में केवल गिट्टी बिछाई गई हैं कही कही गिट्टी का नामोनिशान दिखाई नही देता हैं। यह कार्य भी स्तरहीन हो रहा है। बारीक गिट्टी को बिछाने के बाद नियमित पानी छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सड़क की उड़ने वाली धूल से आवाजाही करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सड़क के स्तरहीन निर्माण कार्य से लोगो में आक्रोश है।स्तरहीन सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्राम पंचायत सरपँच दुर्जन साहू ने मीडिया को जानकारी दिए है।

अधूरे सड़क में उड़ रही धूल,राहगीर को आने जाने में हो रही परेशानी

जानकारी के अनुसार बीजाभाठा से सुरेगांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्माण हो रहे सड़क की धीमी गति से राहगीर परेशान हैं। मार्गों पर उड़ रही धूल व बिखरी गिट्टियां समस्या का सबब बनी हुई हैं धीमी गति से हो रही सड़क निर्माण का कार्य जिसके कारण दोपहिया और चौपहिया वाहनों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है।लोगों की शिकायत है कि निर्माण की गति बेहद धीमी है। सड़क पर गिट्टी व डस्ट डालकर छोड़ दी गई है। पानी का छिड़काव न होने तथा वाहनों के आवागमन से लगातार धूल उड़ रही है। जिससे पैदल व बाइक से चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

गुणवक्ताहीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष का माहौल

सड़क निर्माण का कार्य बंद होने से ठेकेदार की मनमानी सामने आई है। यहां पर सड़क में 2 इंच गिट्टी और कही कही गिट्टी का नामोनिशान नही मिलता ।जब सड़क ही कमजोर होगा तो सड़क की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों में गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर रोष का माहौल है। निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक में रख कर निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया हैं।लोगों की कहना है की सड़क निर्माण में भी धीमी गति से हो रहा है। इसके वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। धीमी गति की वजह से बीजाभाठा से सुरेगांव तक आवागमन कर रहे है लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत के बिना अनुमति से ठेकेदार द्वारा मवेशी के चारागाह के स्थान में रखा गिट्टी का ढेर

बीजाभाठा ग्राम पंचायत के सरपंच दुर्जन साहू ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना पंचायत के अनुमति के बगैर मवेशियों के चारागाह के स्थान पर गिट्टी का ढेर रख दिया गया हैं । गांव में चारागाह का एक मात्र स्थान बचा है और उसमें भी गिट्टी का ढेर रख दिया है। जिसके कारण गांव के मवेशियों को चारा नही मिल पा रहा हैं।सरपँच ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता भी नही दिख रही हैं।सड़क में पतली पतली गिट्टी बिछाई गई हैं।जिसमे रोलर नही चलाया गया हैं जिसके कारण गिट्टी इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है। इसके कारण लोग दुर्धटना का शिकार हो रहे हैं।

सड़क निर्माण का कार्य अभी बंद है।ठेकेदार का दूसरे जगह सबलपुर में डामरीकरण का कार्य चल रहा है।10 दिनों के बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारभ हो जाएगा।

मयंक राय साइड इजीनियर पीएमजीएसवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!