प्रमुख मांगे
सात सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से टेबलेट/मोबाइल फोन और पर्याप्त बुनियादी ढांचे तथा प्रशिक्षण के बिना पोषण ट्रेकर ऐप के कार्यान्वयन मे जल्दबाजी पर रोक लगाएं। पोषण ट्रेकर के नाम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का एवं सहायिकाओं का उत्पीड़न निलंबन छटनी बंद करें इस अवधी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध की गई सभी दण्डात्मक कार्यवाहियों को वापस लेने । डब्लयुसी डी मंत्रालय पोषण अभियान द्वारा जारी अवैध पत्र संख्या एफ सं. पीए/41/2021 सी.पी.एम यू (ई91729) मार्च 2021 को वापस लेने। टैबलेट डेटा शुल्क और नेटवर्क के साथ-साथ एटिलकेशन की स्थानीय भाषाओं में उपलब्धता प्रदान करें टैबलेट/ मोबाइल की मरम्मत एवं बदलने की जिम्मेदारी विभाग द्वादा दी जाए और चरणबद्ध तरीके से डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली को अपनाने से पहले पर्याप्त समय प्रदान करें। आई.सी.डी.एस में विशेष अभियानों और कार्यक्रमों जैसे पोषण माह के लिए पर्याप्त आवंटन किया जाए। व पोषण वाटिका आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं/सहायिकाओं की जिम्मेदारी न हो। आई.सी.डी.एस में उचित आधारभूत संरचना और गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने के लिए आई.सी.डी.एस के लिए पर्याप्त आबंटन किया जाए।धरना प्रदर्शन में संगीता महन्त राज्य महासचिव, रूति शालिनी दिलावर जिलाध्यक्ष, धनेश्वरी दुबे ब्लाकाध्यक्ष, उत्तरा देवदास, हेमलता साहू, द्रुपत साहू, चंद्रिका भाण्डेकर, कल्याणी साहू, कौशिल्या सिन्हा, डामिन, ज्योति, नीशू राजपूत, मनीषा गुरूर ब्लाक पदमा पटेल कुलेश्वरी मानिकपुरी सहित सैकड़ों की सख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका शामिल थे।