धमतरी…..सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के आव्हान पर धमतरी में भी बुधवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय आर्थिक नाकाबंदी उड़ीसा आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ पहुंच मार्ग ग्राम घटुला के बस स्टैंड में प्रदेश स्तरीय नौ सुत्रीय एवं जिला स्तरीय 11 सुत्रीय माँगों को लेकर नाकाबंदी किया गया।सर्व आदिवासी समाज ने सरकार के विरुद्ध अपनी संवैधानिक अधिकार के लिए नारे बाजी भी की। सुबह 5 बजे से ही ट्राँसपोर्टिग वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी थी।जो दोपहर साड़े तीन बजे समापन हुई।वहीं इस दौरान यात्री वाहनो एवं प्राईवेट वाहनो को,किसी भी प्रकार रोकटोक नहीं किया गया।आँदोलन के चते जिला प्रशासन निरंतर निगरानी में लगा रहा।आंदोलन के दौरान कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष महेश रावटे,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम,तहसील अध्यक्ष उमेशसिंह देव ने आँदोलन के दौरान अपनी प्रदेश स्तरीय नौ मांगों के साथ स्थानीय 11 मांगो को प्रमुखता से रखी।और प्रदेश कार्यकारिणी की आव्हान पर अगर हमारी माँगों को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले 13 सितंबर को राज्य व्यापी छत्तीसगढ़ स्तरीय महाबंद की चेतावनी भी दिए।वहीं जिला स्तरीय आँदोलन में गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन,भीम रेजिमेंट युनियन का धरना प्रदर्शन में विशेष योगदान रहा। उस दौरान युवा सदस्यों ने मानवता का परिचय देकर वाहन चालकों के लिए शल्पाहार के साथ पेयजल की व्यवस्था कर सुविधाएं भी प्रदान की,जो सराहनीय रहा।आँदोलन के दौरान कमलनारायण ध्रुव,हलधर शार्दूल,राजू सोम,संतकुमार नेताम,खिमांशु मरकाम,बुधन्तीन नेताम,सत्यवती नेताम,तेजेन्द्र कुंजाम,फागेश्वर कुंजाम,रामराज ध्रुव,संतोष गंगेश,अरविंद नेताम.महेंद्र नेताम.नीलू छेदैय्या,तनुज ध्रुव,तरुण ध्रुव खिलेश नेताम,मोती टेकाम,हेमंत छेदैय्या,हेमंत तारम,भूपेश कुंजाम,रवि कुमार सोम,राजेश कोर्राम,फुलेश्वरी नेताम हेमलाल मरकाम,जोहन नेताम,बुधराम साक्षी, सुरेश नेताम,नरसिंह मरकाम वेद प्रकाश मंडावी, जितेंद्र नेताम गंगाधर सामरत,मिथिलेश मंडावी,ईश्वर मंडावी,हिमांचल मरकाम केवल नेताम,राकेश कुंजाम,मिथिलेश,रोशनी नागवंशी,पुष्प देव ठाकुर रामजी सोरी,लक्ष्मीनाथ ध्रुव लगेज कुमार मरकाम,लगेशकुमार मरकाम,भुवन नेताम,माधव मंडावी जागेश्वर मरकाम,काम लाल मंडावी,राजाराम नेताम,जितेंद्र,अंगलेश नेताम,यतींद्र ध्रुव,नरसिंह सलाम,कमलेश नेताम,दिलीप नेताम,कुशल मरकाम,काशी नेताम,उपेंद्र नेताम,रवि नेताम ,सुजीत नेताम,ईश्वर नेताम,किशोर नेताम,चंद्रभान नेताम उमेश नेताम,राजेंद्र मरकाम,धर्मेंद्र मरकाम,समीर मरकाम भूपेंद्र नेताम,मुकेश मरकाम,सचिन मरकाम,प्रमोद मरकाम जुम्मन कुंजाम,कोमल बालमुकुंद,दिलेश्वर,मोनू दीपक,नवीन,परमेश्वर,संत पप्पू,धीरज,तोरण मरकाम,दुष्यंत,टिकेश्वर योगेश,दिनेश,नारद ध्रुव, सुरेश ध्रुव,जीएसयू अध्यक्ष हेमलाल नेताम,पियुष कुंजा,पितांबर कुंजाम रघु मरकाम,प्रीतम मरकाम,अनिल सलाम शत्रुघन साक्षी नरेश ध्रुव सहित सर्व आदिवासी समाज के सभी समाजिकजनों ने आर्थिक नाकाबंदी में विशेष योगदान दिया…