प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


डौंडीलोहारा थानांतर्गत जाटादाह के पास हुए लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी खुलासा….कर्मचारी ही हो सकता है लूट के आरोपी..ऐसे बनाया था प्लान

 

बालोद- जिले के दल्लीराजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम जाटादाह पुल के पास मंगलवार रात राजनांदगांव के मोबाइल व्यापारी के दो कर्मचारियों से मारपीट कर बैग में भरे 13 लाख 34 हजार रुपए लूट मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।लूट के मुख्य आरोपी कर्मचारी ही निकला है। मोबाइल व्यापारी के कर्मचारी अक्षय तिवारी ने दुर्ग के दोस्तो और भाई के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई थी। डौंडीलोहारा पुलिस मामले में दोनों कर्मचारी अक्षय तिवारी और सचिन महोबिया और दुर्ग के तीन और सहयोगी मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे लूट की रकम बरामद किये जाने की बात भी सामने आई है वही मामले से जुटे बाकी जानकारी पर पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है..। वही इन दो आरोपियों को लेकर धटने स्थल पर ले जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी हासिल कर चुकी है ।आपको बतादे लूट होने के बाद बालोद पुलिस कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की थी ।जिससे पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। कार सवार दो कर्मचारियों ने जानकारी दी है कि हेलमेट पहने 3-4 लोगों ने 13.34 लाख रुपए नकदी सहित एक लैपटाॅप, बार कोड स्केनर, 50 हजार रुपए का चेक, चालान बुक, दो सेल्स मेन का बैग लूटा फिर फरार हो गया। दो लोगों को कस्टडी में लिया गया है।

मामले में प्रार्थी पुनम कुमार कोचर की रिपोर्ट पर डौंडीलोहारा थाना में अज्ञात 3-4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 394, 506, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। लूट के शिकार होने वाले सेल्समैन व ड्राइवर अक्षय तिवारी, सचिन महोबिया ने कार 70-80 के स्पीड में चलने की जानकारी दी थी। इस मामले पर पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!