बालोद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डाॅ. कन्नौजे ने आवास योजना के आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध निर्माणाधीन आवासो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को हर संभव मदद करने को कहा। बैठक में योजनान्तर्गत जनपद पंचायतो में कार्यरत समस्त विकासखण्ड समन्वयक, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, तकनीकी सहायक (मनरेगा) एवं क्लस्टरवार ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारियो को वित्तीय वर्ष 2024-25 में फेस-01 के तहत आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध में शासन के मंशानुसार माह मार्च में वृहद स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम हेतु आबंटित लक्ष्य अनुरूप समस्त निर्माणाधीन आवासो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के फेस-02 में आबंटित अतिरिक्त लक्ष्य 8952 के विरूद्ध में पंजीयन एवं स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण कर यथाशीघ्र प्रथम किश्त की राशि संबंधितो के खातो में अंतरित करने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनान्तर्गत अप्रारंभ आवास के लाभार्थियो से समन्वय स्थापित कर मटेरियल सामग्री, राजमिस्त्री एवं अन्य आवश्यक कार्यों में हर संभव मदद करने के साथ प्रथम किश्त प्राप्त हितग्राहियों से मुलाकात कर जनसामान्य में योजना के प्रति जागरूकता के साथ अप्रारंभ आवासो को यथाशीघ्र प्रारंभ कराने निर्देशित किया। बैठक में वित्तीय वर्षवार स्वीकृत आवासो के प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी मापदंड अनुरूप आवास निर्माण पूर्ण कराने को कहा। साथ ही मनरेगा के तहत 90 मानव दिवस की मजदुरी राशि जारी करने निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक….पीएम आवास लाभार्थियो के घर पहुँचकर उन्हें हर संभव मदद करने के दिए निर्देश
