प्रदेश रूचि

नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…छग में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, आम जनता को सरकारी योजनाओं का सुगमता से मिलेगा लाभ….सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ हुआ एमओयूबालोद के इस गांव के पास 33 केवी बिजली तार टूटने से खेतो में रखे पराली जलकर हुआ राख..तो ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए ये आरोप


बर्ड फ्लू के बीच बालोद जिले के इस जगह में मृत हालत में ब्रॉयलर मुर्गे…मामले की जांच में जुटी पशु चिकित्सा विभाग

बालोद – प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद बालोद जिला प्रशासन ने मामले को लेकर एडवाइजरी जारी को थी वही इस बीच जिले के एनएच 930 मुख्यमार्ग में ग्राम जमरुआ और सांकरा के बीच मटिया (बी )इलाके के सड़क किनारे भारी मात्रा में मृत हालत में मुर्गे फेंके जाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद ग्रामीण इलाके में हड़कंप की स्थिति मची हुई है। वही ग्रामीण भी मामले को लेकर असमंजस में है आखिर मृत मुर्गे किसके द्वारा फेंका गया है। वही मामले को लेकर बालोद वेटनरी विभाग के उपसंचालक डॉ टी एल सहारे ने बताया की उक्त मामले को लेकर जानकारी नहीं होने की बात कहते नजर आए।वही मृत मुर्गियों को जांच पर बोले की टीम भेजकर मुर्गियों के सैंपल लिए जाएंगे । लेकिन इस बीच मामले की जानकारी के बाद लोगो में तथा आसपास के पोल्ट्री फार्म संचालकों में भी हड़कंप की स्थिति निर्मित हो चुकी है। मामले पर वेटनरी विभाग के उपसंचालक ने बताया कि उनके द्वारा घटना की जानकारी के बाद आसपास के सभी पोल्ट्री फार्मों में जांच करवाई गई ।पोल्ट्री फार्म संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार उस क्षेत्र के किसी भी पोल्ट्री फार्म पर ब्रायलर मुर्गे नही है तथा सभी जगहों पर सिर्फ चूजे ही उपलब्ध होने की बात सामने आई है।जिसके बाद मुख्यमार्ग पर मिले ब्रायलर मुर्गे कहां से आई और किसके द्वारा फेंकी गई है इस पर विभाग द्वारा जांच किए जाने की बात कही गई है।

बहरहाल बालोद जिले में अभी तक बर्ड फ्लू के किसी भी तरह के कोई मामला सामने नही आया है।लेकिन इस बीच जिले के जमरूआ गांव के पास एनएच 930 मुख्यमार्ग पर बेतरतीब तरीके से मृत मुर्गियों के मिलने बाद स्थानीय पोल्ट्री फार्म संचालकों की भी परेशानी बढ़ सकती है।देखना होगा मामले को लेकर जिले के वेटनरी विभाग आगे क्या रुख अख्तियार करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!