प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


चंद पैसो के लिए बैंक खाता, एटीएम ,सिम उपलब्ध कराने वाले नौ लोगों पर बालोद पुलिस की बडी कार्यवाही

बालोद। चंद पैसो के लिए बैंक खाता, एटीएम, सिम उपलब्ध कराने वालो लोगों पर बालोद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर के पर्वेक्षण व एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे आनलाईन के माध्यम से लोगो से ठगी करने वालो पर सतत नजर रखी जा रही है इसी कम मे भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समनवय पोर्टल के माध्यम से थाना बालोद क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के म्यूल एकांउट खाता धारको का अवलोकन पर पाया गया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र IFSC CODE MAHB0002398 में कुल 10 बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता धारको के एकाउंट में देश के अलग अलग राज्यो मे हुए अनेको लोगो से हुए अलग अलग सायबर फ्राड का कुल रकम करीब 3,19,145 रूपये को 10 खातो मे प्राप्त किया गया है। उपरोक्त कुल 10 बैंक खातो में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए बैंक खातो का इस्तेमाल कर रकम प्राप्त करना पाया गया तथा उन खातो में आन लाईन ठगी के रकम प्राप्त हुई है। इन खातो के संबंध मे दिगर राज्यों से आन लाईन शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। संदिग्ध उक्त कुल 10 बैंक खातो का उपयोग आनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने व अवैध धन लाभअर्जित करने के लिए उपयोग मे लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारको द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त किया गया रकम है तथा कई खाते जिसमे साईबर फ्राड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है उपरोक्त सभी खाता धारको के द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर साईबर फ्राड कर अवैध धन अर्जित करना पाये जाने से उपरोक्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सभी 10 म्यूल बैंक खाता धारको के विरूद्ध बीएनएस की धारा 317(2),317(4),318(4),61(2), (ए), 111 बीएनएस 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक के खाता धारको को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपीगण द्वारा देश के अलग अलग हिस्सो से साइवर ठगी की राशि को अपने एकाउंट मे लेना स्वीकार किये। तथा बैंक खाता को किराये पर देने एवं किराये पर लेने वाले के उपर कार्यवाही की गई। तथा अब तक 3,19,145 लाख का ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी प्राप्त की गई है। अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, एवं अन्य म्यूल खाता धारको के सबंध में जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर कार्यवाही किया जाना है।

 

खाता धारको के नाम

 

उमेश कुमार निषाद पिता संतराम उम्र 28 साल ग्राम हीरापुर थाना बालोद, अभिषेक चौरे पिता अशोक चौरे उम्र 21 वर्ष आम तरीद थाना ,जितेन्द्र कुमार पिता शान्ता राम गावडे उम्र 24 साल थाना, अभावमन्द्र रायपुरिया पिता था राम सबक रामपुरया उम्र 25 साल जवाहरपारा वार्ड 11 जिला बालोद

 

खाता उपलब्ध कराने वाले संवर्धक ब्रोकर

 

नारायण सोलवंशी उर्फ बबलू पिता भुखऊ राम उम्र 37 वर्ष साकिन संजय नगर दशहरा तालाब के पास बालोद थाना उत्कर्ष गुप्ता पिता हरर्शद गुप्ता उम्र 38 वर्ष साकिल यार्ड क्र. 69 इन्द्रप्रस्त कालोनी रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर ,करण यादव पिता अशोक यादव उम्र 25 वर्ष साकिन नवापारा राजिम जिला रायपुर ,हिमांशु ईसरानी पिता गोविंद ईसरानी उम्र 26 वर्ष साकिन नवापारा राजिम जिला रायपुर (छ.ग.) अजमल रजा उर्फ बाबर पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 27 वर्ष साकिन कुलेश्वर मेडिकल के सामने रायपुर रोड राजिम जिला गरियाबंद शामिल है।

 

उक्त म्युल एकांउट पर कार्यावाही में एस.डी.ओ.पी. श्री देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद श्री रविशंकर पाण्डेय, सायबर प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू सायबर सेल प्र.आरक्षक समलाल चुरेन्द्र, विवेक शाही, आरक्षक भौपसिंह साहू, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, मिथलेश यादव, पूरन प्रसाद, योगेश पटेल, गुलझारी साहू, योगेश गेडाम, थाना बालोद से सउनि रामप्रसाद गजभिये, प्रधान आरक्षक दुर्योधन यादव, आरक्षक बनवाली साहू, मोहन कोकिला, खिलेश नेताम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!