प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बड़ी खबर….माँ ने अपने 2 छोटे बच्चो के साथ कीटनाशक पी कर की आत्महत्या की कोशिश

बालोद ब्रेकिंग– घरेलू विवाद के बाद एक माँ ने अपने 2 छोटे बच्चो के साथ कीटनाशक पी कर आत्महत्या की कोशिश है। गम्भीर अवस्था मे तीनो को अर्जुन्दा स्वास्थ केन्द्र लाया गया।हालात गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज रिफर किया गया। पूरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरदी का है। जहा एक महिला का अपने घर में विवाद होता है जिससे आहत होकर नजदीकी कृषि केंद्र से कीटनाशक की दवा लाती है और सुबह 10 बजे के आसपास आत्महत्या की नियत से स्वयं कीटनाशक का सेवन कर लेती है इसके बाद महिला अपने दो बच्चों को भी कीटनाशक पीला देती है। जिसके बाद गम्भीर अवस्था मे तीनो को अर्जुन्दा स्वास्थ केन्द्र लाया गया।हालात गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज रिफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!