बालोद। कांकेर सांसद भोजराज नाग ने रेलवे संबंधित समस्याओं को लेकर एस.आर.डी.सी.एम.रायपुर को पत्र लिखा है। सांसद भोजराम नाग ने बालोद जिले, कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर व अंतागढ़ रेलवे स्टेशन में अनेक समस्या व्याप्त है जिसका निराकरण अतिशीघ्र करने की माग रेल्वे प्रशासन से किया है।
ये है 10 मांगे
1. बालोद जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में सिर्फ एक प्लेट फार्म है रायपुर से अंतागढ़ चलने वाली ट्रेन दूसरे प्लेट फार्म की पटरी पर रुकती है जहां प्लेट फार्म है ही नहीं जो ट्रेन की सीढ़ी से लगभग 2 फीट नीचे है जिसमे महिलाओ बुजुर्गों को चठने और उतरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
2. विगत वर्षों से अमृत भारत स्टेशन का कार्य प्रगति पर है जिसके कारण महिलाओ के प्रशाधन कक्ष ना होने से उन्हें भी तकलीफों का सामना करना पड़ता है स्टेशन से बाहर महिला एवं पुरुष प्रशाधन कक्ष बनाया गया है जो निर्माण के बाद से उपयोग में नहीं है अतः इसे यात्रियों के उपयोग के लिए सुविधा जनक बनाया जाए।
3. अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली ट्रेन में बोगी की संख्या भी बढ़ाया जाना अत्यंत जरूरी है अंतागढ़ से चलने वाली ट्रेन में बालोद, गुंडरदेही से चढ़ने वाले यात्रियों को जगह नहीं मिल पाता और उन्हें आगे का सफर खड़े खड़े ही करना पड़ता है जिससे महिलाओ और बुजुर्गों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं महिलाओं के लिए आरक्षित बोगी में पुरुष पढ़ जाते है जिस पर रेलवे पुलिस का कोई अकुश नहीं है सभी स्टेशनों में इसकी भी जांच होनी चाहिए।
4. जब तक दूसरे प्लेटफार्म का निर्माण नहीं हो पाता है तब तक रायपुर से अतागठ वाली ट्रेन का क्रासिंग लाटाबोड या कुसुमकसा स्टेशन पर किया जाय जिससे दूसरे प्लेटफार्म में यात्रियों को जाने की असुविधा से बचाव हो सके।
5 विगत दिनों में यात्री ट्रेन में चढ़ने उतरने से हुए हादसे की वजह से बहुत से बुजुर्ग और महिलाएं गिर कर घायल हो चुके हैं वहीं गर्भवती महिलाओं के चढ़ने उतरने में उन्हें बहुत समस्या उत्पन्न होती है। अतिरिक्त प्लेट फार्म नहीं होने से जो दिक्कतें यात्रियों को हो रही है उसे देखते हुए जल्द ही अतिरिक्त 2 नम्बर प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रिज का निर्माण अतिआवश्यक है।
6. दुर्ग से दल्ली राजहरा आने वाली लोकल ट्रेनों को भी अंतागढ़ तक अंतागढ़ तक बढ़ाया जाए जिससे क्षेत्र वासियों को अधिक सुविधा विकल्प और लाभ मिल सके।
7. ताडोकी से रायपुर जाने वाली ट्रेन सुबह दल्ली राजहरा से ताडोकी तक खाली जाती है। दल्ली राजहरा से ताडोकी जाने के समय भी यात्रियों के लिए उस गाड़ी का नियोजन किया जाए।
8. भानुप्रतापपुर शहर से रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए वर्तमान मार्ग बहुत उपयुक्त नहीं है अतः रेलवे ओवरब्रिज (भानुप्रतापपुर-संबलपुर मुख्यमार्ग) से सीधे रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए मार्ग होना चाहिए जिससे रेलवे का लाभ सुगमता से लिया जा सके इस पर जो भी तकनीकी दिक्कत है उसका समाधान किया जाए ।
9 सभी ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए अंतागढ़ से दुर्ग रायपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों में दल्ली एवं बालोद से यात्रियों को भारी भीड़ व कष्ट का सामना करना पड़ता है।
10 रायपुर से आने वाली यात्री गाड़ीयों जो धमतरी तक आती है उस नेरोगेज रेल लाइन का विस्तार करते हुए ब्राडगेज करने और कांकेर तक जोडने से (जगदलपुर-कांकेर-रायपुर सीधी रेल सेवा) कांकेर जिले की जनसख्या को लाभ होगा जिससे वर्षों पुरानी जनजाति बहुल क्षेत्र को विकास के पथ पर तीव्रगति से जोडा जा सकता है।