प्रदेश रूचि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तर


भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद..जिले के सभी नव मंडल वा शक्ति केंद्र में किया गया श्रद्धा पुष्प अर्पित

बालोद,भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के सभी नव मंडलों में शक्ति केंद्र स्तर पर मनाया गया।इस दौरान उनकी प्रतिमाओं एवं शक्ति केदो में उनके तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। सार्वजनिक स्थलों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उनके विचार, त्याग एवं बलिदान पर व्याख्यान किया इस क्रम में जुंगेरा शक्ति केंद्र पर जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष पवन साहू, जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, जिला मंत्री शरद ठाकुर, कार्यालय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू सहित संजय साहू, अरुण साहू, विक्रम लालवानी ,सता नंद साहू ,दुर्जन साहू, वीरेंद्र साहू ,बालसिंग साहू, संतोष साहू, टिकेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धा पुष्प अर्पित किए ।जिला जिला अध्यक्ष पवन साहू ने देश के लिए मुखर्जी के कार्यों ,त्याग, तपस्या को स्मरण करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्चे मायने में भारत माता का सच्चा सपुत बताया उनमें विलक्षण राजनीतिक दक्षता थी आज जो कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना है एक एक निशान,एक संविधान राष्ट्रध्वज तिरंगा शान से वहां लहरा रहा है घाटी में अमन चैन एवं खुशहाली आई है धारा 370 हटा है आज जहां 55 से 65% मतदान हो रहे हैं लोकतंत्र की जीत हुई है उसके लिए अपने प्राणों की आहुति मुखर्जी जी ने दी है परमिट प्रथा बंद करने उनका आंदोलन देश में एक विधान एक प्रधान एक निशान होने की देन है उनके विचार एवं प्रेरणा से आज करोड़ों -करोड़ों लोग राष्ट्रभक्ति एवं सेवा कार्य में लगे हैं उनका चिंतन आज भी देश के लिए प्रासंगिक है
जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुखर्जी को एक महान शिक्षाविद बताया केवल 33 वर्ष की उम्र में मुखर्जी जी कोलकाता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने आज तक विश्व में इतने कम उम्र में इतनी ख्याति किसी ने अर्जित नहीं कर पाया है वास्तव में अगर वे न होते तो देश की विघटन करी शक्तियां एवं तात्कालिक शासन पूरे बंगाल को पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा बना देती उनकी प्रतिभा को देख सरदार वल्लभभाई पटेल एवं गांधी जी ने उन्हें नेहरू जी के अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति केंद्रीय मंत्री पद की सिफारिश की देश विरोधी नीतियों से व्यथित होकर उन्होंने मंत्री पद त्याग दिया अपने विचारों के दम पर विश्व की सबसे बड़ी राष्ट्रवादी जनसंघ के संस्थापक बने उनके विचारों से ही आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सेवा कर रही है ।जिला मंत्री शरद ठाकुर ने कहा कि मुखर्जी की एक दक्ष राजनीतिज्ञ ,विद्वान और स्पष्ट वादी के रूप में अपने मित्रों और शत्रुओं द्वारा समान रूप से सम्मानित थे एक महान देशभक्त और सांसद सिस्ट के रूप में भारत उन्हें सम्मान के साथ याद करता रहेगा।भारतीय जनता पार्टी बालोद जिले के हजारों कार्यकर्ता मुखर्जी जी के स्मृति दिवस 23 जून से उनके जन्म दिवस 6 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा के रूप में वृक्षारोपण एक वृक्ष मां के नाम स्वच्छता अभियान जैसे अनेक सेवा कार्य से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिला भाजपा कार्यालय में अंत में सेवानिवृत शिक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता खमन लाल शांडिल्य के स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि सभा रख श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!