बालोद।कांकेर लोकसभा का परिणाम आने में अभी एक रातें बाकी है, ये एक रातें धुक धुकी बढ़ाने वाली है। रायपुर में बैठे दोनों दलों के आला नेताओं की सबसे ज्यादा नजर बालोद जिले की तीनो विधानसभा में कितना लीड होगा इस पर नजर है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बालोद जिले के तीनो विधानसभा में 26 मई को वोट पड़ने के बाद से ही राजनीति शांत है। परंतु गुणा भाग का दौर चल रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही केंद्र में सरकार बनाने का दावा कर रहे है। एग्जिट पोलों ने भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया गया है। वही काग्रेस भी 295 से ज्यादा सीट जितने का दावा किया जा रहा है। परंतु इन सबके बीच अब सिर्फ एक रातें बाकी है, जो पार्टियों के साथ चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे सभी उम्मीदवारों की धुक धुकी बढ़ा रही।कांकेर लोकसभा सीट में नौ प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन इस सीट पर भाजपा के भोजराज नाग और कांग्रेस से बीरेश ठाकुर के मध्य सीधे टक्कर की बात कही जा रही है।
परिणाम को लेकर लोगो में चर्चा
लोकसभा चुनाव का परिणाम आने में महज एक ही रात का इंतजार है। इस दौरान नेता, जनता व अफसर सभी के बीच बेताबी बनी हुई है। हर किसी के बीच अब चुनावी परिणाम को लेकर चर्चा है। तीनों विधानसभा के लिए कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है। लोकसभा चुनाव में इस बार मतदाताओ ने पिछली बार के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा मतदान किया हैं।वहीँ काग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव में ज्यादा वोटिंग होने से सरकार के विरोध में मतदाताओ ने मतदान किया हैं जिसका फायदा काग्रेस को मिलने की बाते कही जा रही हैं ।वही काग्रेसियो का ऐ भी तर्क हैं की काग्रेस के धोषणा पत्र में न्याय निधि से सीधे महिला के खाते में 01 लाख सलाना देने के फैसले के कारण मतदाताओ ने काग्रेस के पक्ष में मतदान किया हैं । वहीँ भाजपाइयो के अनुसार प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की लोक प्रियता व् उनके द्वारा देश हित में किए गए अनेक कार्यो एव गरीबो के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ,महतारी वंदन योजना के कारण मोदी के पक्ष ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा के समर्थन में मतदान किया हैं ।
मगलवार को 7 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम का ताला
किसी भी राजनीतिक पार्टी या अवांछित तत्वों का प्रवेश यहां प्रतिबंधित रहेगा। जो भी यहां आएंगे, उनके पहचान पत्र की पूरी जांच की जाएगी। चुनावी ड्यूटी में लगे लोगों को ही परिसर में जाने की अनुमति दी जाएगी। 04 जून को सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा। 8 बजे से मतगणना होगी।जिसका रुझान 10 बजे से आना प्रारभ हो जाएगा।
प्रत्याशियों के चेहरे पर छाई मायुशी
चुनाव के बाद प्रत्याशियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं। कोई भी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर 100 फीसदी कांफिडेंस नहीं दिखा रहे। लगभग सभी प्रत्याशी चुनाव में कड़ी मेहनत तो किए हैं लेकिन मतदाताओं की जागरूकता को देखते हुए प्रत्याशी डरे सहमे हुए हैं। राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्यशियों की नींद उनके ही पार्टी के प्रत्याशी व नेताओं ने उड़ा दी है।
प्रत्येक मतगणना हाल में 14 काउंटिंग टेबल्स पर ईव्हीएम मशीनों की चक्रवार की जाएगी मतगणना
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य में तीनों विधानसभाओं के लिए पृथक-पृथक मतगणना हाल बनाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना हाल में 14 काउंटिंग टेबल्स पर ईव्हीएम मशीनों की मतगणना चक्रवार की जाएगी। संजारी बालोद के लिए 19 राउंड, डौंडी लोहारा के लिए 20 राउंड और गुंडरदेही विधानसभा के लिए 21 राउंड की मतगणना की जाएगी। एआरओ तथा एएआरओ टेबल्स पर टेबुलेशन कार्य संपन्न किया जाएगा। राउंडवाइज मतगणना परिणामों की घोषणा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रत्येक राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद किया जाएगा। अंतिम परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर द्वारा कांकेर से किया जाएगा। सभी राउंड्स की काउंटिंग समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा के लिए रैंडमली चयनित 05 मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पेपर स्लिप्स की गणना मतगणना सत्यापन के लिए किया जाएगा।