बालोद। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने सोमवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश 15 जून तक रहेगा।प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सरकार ने शासकीय और अनुदान प्राप्त व निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया। इससे पहले तक एक मई से 15 जून तक अवकाश रहता था।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। 16 जून को स्कूल खुलेगा।
पारा पहुंचा 45 डिग्री पार
आपको बताते पिछले कुछ दिनो में छत्तीसगढ़ के बहुत से शहरो के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुकी है तथा आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को ही गर्मी छुट्टियां 22 अप्रेल से लागू करने का निर्णय ले लिया है।