
अंतर्राष्ट्रीय महिला साक्षरता दिवस के अवसर पर विकासखंड-डौंडी की शिक्षिकाएं दीप्ति पांडे (प्रधान पाठिका) शा.प्रा.शा.कोंडे, मोना रावत (शिक्षिका) शा.पूर्व मा. शा.मरदेल, शोभा बेंजामिन (सहा.शिक्षक ) शा.प्रा.शा.पथराटोला एवं रंजना साहू (सहा.शिक्षक) शा.प्रा.शा.कुसुमकसा क्रमांक 2 ने वार्ड क्रमांक 03 पटेल कालोनी दल्ली राजहरा “देवार बस्ती” की महिलाओं को जागरूक करने का ठाना है। यह शिक्षिकाएं 4:00 बजे अपने शाला से आने के बाद घर न जाकर इन महिलाओं को पढ़ने का समय 4:30 से 6:00 बजे का समय निधारित किया है, ताकि महिलाएं शिक्षा से जुड़े एवं शासन की योजनाओं के प्रति जानकारी ले एवं महिलाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में शासन द्वारा उल्लास सर्वे पर फोकस किया जा रहा है जिस पर शिक्षिकाओं ने ऐसे बस्ती को साक्षर करने का ठाना है , जिस बस्ती में लोग जाने को कतराते हैं। यहां की महिलाओं से संपर्क करके पता चला कि यहां की बहुत से महिलाएं एवं युवा लड़कियां भी निसाक्षर हैं और उन्हें पढ़ने के प्रति ललक है वो भी औरों की तरह पढ़ना चाहती हैं। इसी ललक को देखते हुए शिक्षिकाओं ने यह पहल किया और पढ़ाने के साथ-साथ कॉपी पेन व ब्लैकबोर्ड की भी व्यवस्था कर पढ़ाने का शुरूआत किया। इन शिक्षिकाओं का मात्र एक ही उद्देश्य हैं कि निसाक्षर महिलाओं को साक्षर करना और कम-से-कम अपने अंगूठा की जगह अपना नाम लिख सके और अपने छोटे-मोटे कामकाजी जीवन में पढ़े लिखे होने का उपयोग कर सके।