बालोद जिले के तीनो विधानसभा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल 3 दिसंबर को हो जाएगा..बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही में दूसरे चरण 17 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना ग्राम पाकुरभाट के लाईवलीहुड कालेज में रविवार को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी….. जिसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रारंभ होगी…… वही संजारी बालोद की मतगणना 19 राउंड में, डौंडीलोहारा की मतगणना 20 राउंड में और गुंडरदेही विधानसभा की मतगणना 21 राउंड में पूर्ण होगी…. सभी डाक मतपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला कोषालय के स्पेशल स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं, जिसे मतगणना के दिन सुबह 6 बजे अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में मतगणना हॉल में लाई जावेगी….. प्रत्येक गणना टेबल में एक सहायक रिटर्निंग आफिसर, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक व एक माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है…. सुबह साढ़े 8 बजे से ईवीएम मशीन के द्वारा किये गये मतदान की मतगणना की जायेगी…… प्रत्येक विधानसभा में 14-14 गणना टेबल लगाई गई है…. वही विधानसभा वार गणना प्रेक्षक की भी नियुक्ति की गई है…. वही मतगणना हेतु आवश्यक संपूर्ण व्यवस्था की गई है और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान सर्वप्रथम ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रारंभ होगी। इसमें सर्विस वोटर्स, होम वोटिंग एवं शासकीय सेवक, ड्राइवर, क्लीनर इत्यादि के द्वारा सुविधा केन्द्र में मतपत्र के द्वारा किये गये मतदान शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 01 दिसम्बर तक प्राप्त कुल डाक मत पत्रों के संबंध में भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में 01 दिसम्बर तक कुल 1586 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें ईटीपीबीएस के 321, होम वोटिंग (विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं कोविड 19 के डाक मतपत्र) के 18 व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं द्वारा डाले गए मतपत्र के 1247 शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा में 01 दिसम्बर तक कुल 1497 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें ईटीपीबीएस के 359, होम वोटिंग (विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं कोविड 19 के डाक मतपत्र) के 14 व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताआंे द्वारा डाले गए मतपत्र के 1124 शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में 01 दिसम्बर तक कुल 1135 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें ईटीपीबीएस के 147, होम वोटिंग (विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं कोविड 19 के डाक मतपत्र) के 34 व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताआंे द्वारा डाले गये मतपत्र के 954 शामिल है।
कलेक्टर शर्मा ने बताया कि सभी डाक मतपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला कोषालय के स्पेशल स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। जिसे मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को सुबह 06 बजे अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट, बालोद के मतगणना हाॅल में लायी जाएगी। डाक मतपत्रों के मतगणना हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में चार गणना टेबल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही हेतु तीन-तीन गणन टेबल लगाई गई है। प्रत्येक गणना टेबल में एक सहायक रिटर्निंग आफिसर, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक व एक माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 03 दिसम्बर को सुबह 08.30 बजे से ईव्हीएम मशीन के द्वारा किये गये मतदान की मतगणना की जाएगी, जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 गणन टेबल लगाई गई है। प्रत्येक गणन टेबल में एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक व माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद की मतगणना 19 राउंड में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा की मतगणना 20 राउंड में एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुन्डरदेही की मतगणना 21 राउंड में पूर्ण होगी। मतगणना के समय अभ्यर्थी अथवा उनके गणन अभिकर्ता मतगणना हाॅल में उपस्थित रह सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आवश्यक एंट्री पास दी गई है। मतगणना हाॅल में मोबाईल सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। सभी प्रकार के धूम्रपान निषेध है। मतगणना हाॅल में अभ्यर्थी अथवा उनके गणन अभिकर्ता कोरा कागज, प्लास्टिक पेन/पंेसिल ले जाने की अनुमति है। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर मतगणना भवन (लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट, बालोद) के बगल में स्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र परिसर में बनाई गई है। तीनों विधानसभा के मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गणना प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद हेतु केशवेन्द्र कुमार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा हेतु मंजुलता एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही हेतु सैय्यद मुकर्रम शाह हैं। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।