बालोद – छत्तीसगढ़ में इस वक्त चुनावी सरगर्मी तेज है अधिकारियो की ज्यादातर ड्यूटी चुनावी कार्यों में लगे है ऐसे में 1 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी की तैयारी को पूर्ण करना अधिकारियो के लिए भी एक चुनौती है लेकिन बालोद जिले के खाद्य,जिला सहकारी,मार्कफेड विभागो ने समय पर धान खरीदी को प्रारंभ करने अपनी तैयारी पूरी कर ली है मामले पर बालोद जिले के जिला खाद्य अधिकारी टी एस ठाकुर ने बताया कि धान खरीदी के पहले दिन 1 नवंबर के लिए अब तक को 50 खरीदी केंद्रों में 522 टोकन जारी हो चुका है..इस दिन 17 हजार 500 क्विंटल धान खरीदा जाएगा.
..बालोद जिला बनने के बाद से पहली बार इस खरीफ वर्ष में 68 लाख 65 हजार क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है…इस बार 1 लाख 49 हजार से अधिक किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचेंगे..जिले में 122 समितियों के अंतर्गत कुल 143 खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी की जाएगी…वही सभी केंद्रों में बारदाना, ड्रेनेज, कैप कव्हर की पर्याप्त व्यवस्था भी कर ली गई है….. सभी केंद्रों में डमी टेस्ट भी कर लिया गया है….. इस बार किसान मोबाइल एप्प से और मैन्युअल टोकन जारी किया जा रहा है.
कोचियो और बिचौलियों से बचने के लिए कर रहे जागरूक
धान खरीदी शुरू होते ही ग्रामीण इलाको में कोचिए सक्रिय हो जाते है जिसको लेकर भी प्रशासन द्वारा किसानों को जागरूक करने धान खरीदी केंद्रों में फ्लैक्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को बिचौलियों के झांसे में आने से बचने और अपने धान को सीधे धान खरीदी केंद्रों में बेचने की अपील किया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ जिले के ग्रामीण इलाको में कोचियो के सक्रिय होने की भी खबर लगातार सामने आते रहती है जो ऐसे छोटे मंझोले किसान जो दूसरे की जमीन को लीज पर लेकर फसल उगाते है ऐसे लोगो को अपने झांसे में लेकर उनकी फसल को कम कीमत पर खरीदते है और कई ऐसे बड़े किसान जिनके खाते में कम फसल बिकता है ऐसे लोगो से सांठगांठ कर अपने धानो को खपाने की जुगत में जुट चुके है। बहरहाल ऐसे लोगो से निपटने के लिए प्रशासन की टीम जांच भी करती है लेकिन कई कोचिये प्रशासनिक अमले को चकमा देने में भी सफल हो जाते है।