*बालोद जिले के ग्राम पंचायत झलमला में अवैध कब्जे के विरोध में पूरा गांव भूख हड़ताल पर बैठ गया था ग्रामीणों का आरोप है कि शहर के रसूख व्यापारी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है इसके विरोध में काफी देर तक चल ग्रामीणों ने भूख हड़ताल एवं चक्का जाम भी किया मामले में प्रशासन की हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने भूख हड़ताल खत्म किया जिसमें झलमला की ग्राम पंचायत सरपंच उमा पटेल ने बताया कि शासकीय भूमि खसरा कमल 1233\1 0.48 हैकटेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है शासकीय रिकॉर्ड में यहां जमीन घास भूमि में दर्ज किया है अवैध कब्जी की शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने मामले की जांच की है और जांच में शिकायत को सही पाया है राजस्व की लापरवाही के कारण शासन की कीमती जमीन पर आज भी अतिक्रमण है बार-बार राजस्व हमला जांच और कार्रवाई की बात करती है लेकिन कब्जा आज भी बरकरार है सरपंच उमा पटेल राजस्व के अधिकारियों से युक्त कब्जाधारी से मिली भगत के गंभीर आरोप भी लगाइए मगर आज सुबह 10:30 बजे से पटवारी आर आई शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल, जिला युवा कांग्रेस संगठन प्रभारी आदित्य दुबे एवं समस्त ग्रामवासी जो की प्रसन्न वाटिका में जाकर नाप एवं सीमांकन कर झलमला आर आई पटवारी द्वारा अच्छी तरीके से नाप कर पंचनामा तैयार किया गया जिसमें गांव की शासकीय घास भूमि सही पाई गई और पूरे प्रशासन टीम के द्वारा पंचनामा कर रिपोर्ट तैयार किया गया। जिसमे समस्त ग्राम वासी पुलिस प्रशासन की टीम मौके वारदात में उपस्तीथ थी।