प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


Nh930 सड़क निर्माण के दौरान करियाटोला के ग्रामीणों को आ रही समस्याओं को कलेक्टर ने लिया संज्ञान…ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने एनएचएआई के अधिकारियों दिए निर्देश…मौके पर एनएच के।अधिकारी के साथ पहुंचे राजस्व अमला… तो वही मामले पर जिपं उपाध्यक्ष बोले….

कुसुमकसा __राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के तहत झलमला से कुसुमकसा होकर मानपुर जा रही निर्माणाधीन सड़क मार्ग में करिया टोला के पास बड़ा पूल निर्माण होने से मुख्य मार्ग से ग्राम करिया टोला पहुंच मार्ग बंद होने की बालोद कलेक्टर को की गई शिकायत पर ,कुलदीप शर्मा कलेक्टर बालोद के निर्देश पर राष्ट्रीय राज मार्ग 930के अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार ,निर्माण एजेंसी के कर्मचारी ,ग्राम करिया टोला पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए , इस अवसर पर मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सरपंच व ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग 930के अनुविभागीय अधिकारी को पूल का निर्माण होने गांव की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग बंद हो जाएगा ,ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से गांव की ओर आने के लिए सर्विस रोड निर्माण करने की बात कही , साथ ही सर्विस रोड में नदी का पानी की निकासी के लिए डाले गए पाइप की संख्या कम होने से अत्यधिक बारिश होने से नदी का पानी के साथ लालमिट्टी किसानों के खेतो में चले जाने से उनकी बोवाई की गई फसलों की नुकसानी व जिन किसानों ने फसल बोआई नहीं की है उनके खेतो में लालमिट्टी आ जाने से फसल बोआई नहीं कर पाने से हुई नुकसानी को दिखाने की बात कही , निरोटी ने राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी को पूल निर्माण के पास बने सर्विस रोड में नदी के पानी निकासी हेतु और पाइप लगाने के साथ बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया,
सड़क निर्माण होने से ग्रामीण व किसानों की किसी भी तरह की परेशानी ना होने की बात कही

 

एनएच 930 में पुल निर्माण बनी किसानों के गले की फांस…बारिस के बाद फाइन्स से पटा खेत…तो।ग्रामीणों के रास्ते भी हुआ प्रभावित… नाराज ग्रामीणों के साथ जिपं उपाध्यक्ष कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

करियाटोला के ग्रामीणों ने बताया की मुख्य मार्ग से करिया टोला पहुंच मार्ग का उपयोग हमारे गांव के अलावा अन्य ग्रामों के ग्रामीण उक्त मार्ग से शिकारी टोला होते हुए लोहारा की ओर व धान खरीदी केंद्र शिकारी टोला के लिए व शिकारी टोला की ओर से बालोद की ओर जाने के लिए उक्त मार्ग का उपयोग करते है , पूल निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गांव की ओर जाने वाली सड़क मुख्य मार्ग से लगभग 12फीट नीचे हो जाएगी जिससे ग्रामीण आक्रोशित है उनकी समस्या का जल्द समाधान ना होने पर ग्रामीणों ने एक स्वर में सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही ,साथ ही ग्रामीणों ने बालोद के कलेक्टर कुलदीप शर्मा का आभार माना की उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को करिया टोला के पास पूल निर्माण स्थल भेजे जिससे अधिकारी ग्रामीणों की सड़क की समस्या से अवगत हुए

इस अवसर पर तहसीलदार डोंडी , धुरवा टोला हल्का के पटवारी भी समस्त रिकार्ड लेकर उपस्थित थे व ग्रामीणों के साथ नापजोक भी किए जिसमे कृषक हंसराम माहला,मुकेश माहला ,घासी राम मांडवी के कृषि भूमि का नापजोक किया गया

 

*राहत की बारिस यहाँ बनी आफत*… अचानक आई बारिस से किसानों को राहत..लेकिन अधिकारियो की लापरवाही ने बना दी आफत की बारिस..स्थानीय व्यवसाइयों और जनप्रनिधि ने प्रशासन पर लगाया ये गंभीर आरोप

ग्रामीणों के साथ चर्चा के दरम्यान राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के एक अधिकारी का गैरजिम्मेदारना कथन आया की करिया टोला गांव की ओर जाने वाली सड़क को इस्टीमेट के दरम्यान कच्ची सड़क समझ कर ध्यान ना देने की बात कही जबकि मुख्य मार्ग से लगभग 200मीटर दूर गांव के मकान आ रहा है तो ऐसी गलती कैसे हुई , इस्टीमेट पूरी सड़क का निरीक्षण कर व जांच पड़ताल कर बनाया गया है या एसी चेंबर में बैठकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना रहा

NH930 में पुलिया निर्माण में लापरवाही के चलते अस्पताल परिसर हुआ जलमग्न…एनएच के ठेकेदार अधिकारी आम लोगो के जीवन दांव में लगाकर कर रहे काम.. कांग्रेस नेता ने जारी किया ये वीडियो..

टीकम ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राज मार्ग 930 ने मिथलेश निरोटी गणेश सेवता सहित ग्रामीणों को आश्वस्त किया की मुख्य मार्ग से गांव करियाटोला पहुंच मार्ग के लिए सड़क मार्ग के किनारे कृषि भूमि को किसान के सहमति से भू अर्जन कर मुख्य मार्ग से करिया टोला गांव पहुंच मार्ग निर्माण कराने की प्रक्रिया चालू कराने की बात कही

नही थम रहा एनएच930 सड़क निर्मण में लापरवाही… जिम्मेदार अधिकारियों के सरंक्षण में ठेकेदार की लापरवाही से आम लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार…मामले पर जिला प्रशासन भी नजर आ रहा मौन….?

हिंछाराम नायक तहसीलदार डोंडी ने बताया की तीन किसानों की कितनी जमीन सड़क निर्माण के लिए जाएगी उसका माप किया गया है , पटवारी के द्वारा नापी गई जमीन का नक्शा काटकर व किस किस किसान की कितनी जमीन जा रही है देने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भेजने की बात कही ,कृषक ,हंसराम माहला,मुकेश माहला ,घासी राम मांडवी का कृषि भूमि का नाप सड़क निर्माण के लिए किया गया , कृषकों के खेतो में लालमिट्टी युक्त पानी जाने पर पटवारी को खेतो में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए

जिन किसानों के खेतो में नदी के माध्यम से लालमिट्टी युक्त पानी आ जाने से हुई नुकसानी के मुआवजा के लिए कलेक्टर बालोद को ज्ञापन दिए थे तो अधिकारी भी उनके खेतो तक जाएंगे आस लगाए बैठे रहे किंतु खेतो के नापजोक में ही समय व्यतीत हो गया ,कल पटवारी उनके कृषि भूमि का निरिछन करने की जानकारी मिली है

मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने कहा की ग्रामीणों की गांव पहुंच मार्ग की समुचित व्यवस्था कराना छेत्र के जनप्रतिनिधि होने के कारण हमारी भी जवाबदारी है हम ग्रामीणों के उक्त समस्या के समाधान कराने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलने की बात कही

गणेश सेवता सरपंच ग्राम पंचायत धुरवाटो ला ने बताया कि पूल निर्माण का काम चालू हुआ तो राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को पूल निर्माण होने से गांव पहुंच मार्ग बंद होने की जानकारी दी गई थी तदसमय हमारे द्वारा दी गई जानकारी को नजर अंदाज कर दिया गया था और आज बड़ी समस्या आ गई है
इस अवसर पर मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ,गणेश सेवता सरपंच ग्राम पंचायत धुर्वा टोला,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य , लवण सिंह यामले पटवारी ,संजय कोमार्य पटवारी , आत्मा राम ,संतु राम नेताम ,अनूप सेवता,संतोष धुर्वे,विष्णुराम नेताम , रूढन धुर्वे, घासी राम मांडवी, उदेराम मांडवी ग्राम पटेल, संतु राम भंडारी,मन्नू भण्डारी,सुखदेव , सहित ग्रामीणजन ,सड़क निर्माण एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!