प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


श्रेष्ठ पालकत्व हेतु सामग्री निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन…बालोद आत्मानंद स्कूल की प्रधान पाठिका हर्षा को मिला प्रशस्ति पत्र

रायपुर/बालोद । राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण पंचायत विकास प्रशिक्षण संस्थान निमोरा में दिनांक 26 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक तीन दिवसीय आखर अंजोर – श्रेष्ठ पालकत्व हेतु तीसरे चरण की सामग्री निर्माण कार्यशाला के आयोजन में बालोद जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधान पाठिका हर्षा शर्मा शामिल हुए। इस कार्य शाला मे बालोद के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से आई प्रधान पाठिका हर्षा शर्मा को विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं डायरेक्टर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राजेश सिंह राणा ने प्रशस्त्री पत्र प्रदान किया।

इस कार्यशाला में विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं डायरेक्टर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राजेश सिंह राणा ने कार्यशाला में उपस्थित होकर तैयार की जा रही सामग्रियों की समीक्षा करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यशाला में सहभागी स्रोत व्यक्तियों ने अपने अपने विचारों को साझा भी किया।


प्रधान पाठिका हर्षा शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में मुख्य रूप से किशोर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य , नशे की लत, सोशल मीडिया, इंटरनेट , तकनीक के विवेकपूर्ण उपयोग तथा पूर्व में श्रेष्ठ पालकत्व पर तैयार की गई सामग्रियों की उपयोगिता को लेकर सार्थक चर्चा की गई। इसके साथ ही विविध प्रकार की अन्य प्रेरक – रोचक गतिविधियां तैयार की गई । जिनके माध्यम से पालकों को बेहतर भूमिका निभाने में लाभ प्राप्त होगा ।

इस कार्यशाला का कुशल संयोजन एवं संचालन दिनेश कुमार टांक,सहायक संचालक, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ शिक्षा विशेषज्ञ छाया कुंवर ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया । यूनिसेफ की ओर से मनीषा वत्स और विकास सिंह भदोरिया ने विशेष सहयोग प्रदान किया । बालोद जिला से प्रधान पाठक हर्षा शर्मा के अलावा राज्य के अन्य जिलों से कई शिक्षाविद एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे बुद्धिजीवियों ने इस कार्यशाला में सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!