प्रदेश रूचि

ईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन


बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौत

 

मैहर मध्यप्रदेश के मैहर जिले से गुजरने वाली NH 30 राष्ट्रीय राजमार्ग में कुसेडी नदी के पास तेज रफ़्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई इस घटना के बाद कार में सवार 4 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही मामले की जा जानकारी के बाद मैहर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतको को कार का शीशा तोड़ निकाला गया ।पूरा घटना सुबह 3 बजे बताई जा रही है गाड़ी क्रमांक MP35CA5631 कटनी से मैहर आ रहे थे इस घटना में सभी मृतक सुखविधान सिंह,दामोदर सिंह,शिवराज सिंह,अरविंद सिंह सिमरी पन्ना के देवेन्द्रनगर निवासी बताए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!