प्रदेश रूचि

देखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाम


आयुष्मान कार्ड में देरी मामले में कलेक्टर हुए सख्त….गुण्डरदेही डौंडी लोहारा बीएमओ बीपीएम को सोकाज तो जिला समन्वयक के एक माह के रोके जायेंगे वेतन

 

बालोद – बालोद जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 876319 कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध 655871 कार्ड बनाए गए है। विकासखण्ड गुरूर में 41100, गुण्डरदेही 76144, डौण्डी 36673, डौण्डीलोहारा 67369 एवं बालोद में 37189 कार्ड बनाया जाना है। कलेक्टर द्वारा जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकसखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं मितानिन समन्यवकों को 20 मार्च तक सभी के कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए।

आपको बतादे उक्त कार्ड से बी.पी.एल. परिवार को वर्ष में 500000 /- ( पांच लाख ) तथा ए.पी.एल. परिवार को वर्ष में 50000/- (पचास हजार रूपये तक कार्ड से निशुल्क इलाज की सुविधा है। वही इस अतिआवश्यक कार्यों को लेकर जिले के गुण्डरदेही व डौण्डीलोहारा के द्वारा अपने लक्ष्य से की कम उपलिब्ध पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनो खण्ड चिकित्सा अधिकारी व विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए है वही शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना क्रियान्वयन लगातार लापरवाही बरतने वाले जिले के जिला समन्वयक कमल खेवार ( संविदाकर्मी) के एक माह के वेतन रोके जाने के लिए पत्र लिखा जा रहा है
वही कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रतिदिन इसकी जानकारी ली जायेंगी। आयुष्मान भारत के जिला कंसलटेंट को भी कार्य में प्रगति के लिए कड़े निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!