बालोद- सनातन धर्म संगठन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जिले के अलग अलग केंद्रों में मठ मंदिरों में सप्ताह के हर मंगलवार शाम सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिनमे डौंडी लोहारा,बालोद शहर,दल्ली राजहरा,गुंडरदेही, गुरुर,पिनकापार, खाँमभाठ,संबलपुर, रेंगाडबरी,चारभाठ सहित अन्य स्थानों पर यह आयोजन प्रारंभ होकर नियमित चल रहा है। बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम के तहत भी इसका आयोजन किया गया है। सनातन धर्मसेवको ने भी इसमे बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभाया है।
आज हिंदु हितो को लेकर समाज के हर वर्ग में हुआ जागरण
विहिप के जिला मंत्री राज सोनी ने कहा कि आज हिंदुहितो को लेकर समाज के हर वर्ग में जागरण हुआ है। व धर्म समाज को मजबूती मिले इस ओर हिंदू धर्म से जुड़े लोग अपने आराध्य देव की आराधना हेतु प्रति मंगलवार मंदिरों में पहुंच रहे हैं ।वही जिला मातृशक्ति संयोजिका सत्या साहू ने कहा कि दल्ली राजहरा शहर के साथ जिले के अन्य ग्रामीण स्थानों में महिला शक्ति भी मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रही है। व नए नए केंद्रों में यह क्रम अनवरत जारी है। नन्दा पसीने व जानकी यादव ने कहा कि महिलाओं में भी वर्तमान समय मे हिंदू धर्म समाज के प्रति कार्य करने अपने धर्म को मजबूत करने की ललक दिख रहा है। महिला बहने भी आगे आकर इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हो रही है।