प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*रेनाल्ट TRIBER कार के सीट में छिपाकर 1 लाख 47 का गांजा कर रहा था तस्करी..पुरुर पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया गांजा तस्कर*

बालोद-गांजा तस्करी कर लाई जा रही की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है। तस्करों के द्वारा गांजा तस्करी की इस घटना को शातिरना तरीके से अंजाम देते हुए कार के सीट के नीचे में छिपा कर ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबे को नाकायाब कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर से 14 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है। मामला पुरूर चौकी क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा जगतरा पर पहुच कर वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

इस दौरान एक कार सफेद रंग क्रमांक CG 13 AN 1345 जिसके पीछे अंग्रेजी में TRIBER का चालक पुलिस चेंकिग को देखकर चारामा कि ओर से आकर पुरूर की ओर दौडाने लगा जिसका पीछा करते NH 30 बालोदगहन तिराहा सड़क पर रोका गया एवं कार की चाबी कब्जा में लेकर उक्त कार चालक का नाम पूछने पर वह अपना नाम गोविंद कुमार पिता स्व0 राजदेव राम जाति चमार उम्र 22 साल निवासी ग्राम जौहरगंज वार्ड नं. 07 मोतीलाल नगर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उ0प्र0 का रहने वाला बताया। कार चालक गोविंद से पूछताछ करने पर कार के पीछे सीट नीचे पर मादक पदार्थ गांजा होना बताया। पुलिस तलाशी एवं बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया मादक पदार्थ गांजा छोटे बडे 28 पैकेट में बरामद किया गया उक्त मादक पदार्थ गांजा को गवाहो से पहचान कराया गया जो सूघकर रगड कर एवं जला कर देखे जो मादक पदार्थ गांजा होना बताये। पंचनामा तैयार किया गया। कार क्रमांक CG 13 AN 1345 के पीछे सीट एवं आजू बाजू में कुल 28 पैकेट में कुल 14 किलो700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसमें से एफएसएल परीक्षण हेतु 100-100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सेम्पल हेतु पृथक कर सेम्पल पंचनामा तैयार किया गया। सेम्पल को ए-1, ए-2, से अंकित किया गया। आरोपी को मादक पदार्थ गांजा रखने व परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देने पर आरोपी गोविंद कुमार द्वारा कोई कागजात नही होना नोटिस में ही लिखकर दिया बाद मादक पदार्थ गांजा कुल 14.700 कि0गा्र0 किमती 1,47,000/रूपया कार क्रमांक CG 13 AN 1345 उक्त कार का चाबी कार किमती 2 लाख 50 हजार रुपये कुल र 3 लाख 97 हजार रुपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जप्ती मादक पदार्थ गांजा जिसमें 100-100 ग्राम सेम्पल को छोड कर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी जिसका वनज 140 ग्राम था में भरकर मौका पर ही सील बंद किया गया। सेम्पल 100-100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा को भी मौका पर सील बंद किया गया। पंचनामा तैयार किया गया। मादक पदार्थ गांजा का तौल पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी गोविन्द कुमार पिता स्व0 राजदेव राम जाति चमार उम्र 22 साल निवासी जौहरगंज वार्ड नं. 07 मोतीलाल नगर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उ0प्र0 का कृत्य धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!