प्रदेश रूचि


बालोद जिले में ट्रक और बस में भिंडत …20 से अधिक लोग हुए घायल..

 

देखे वीडियो

https://youtu.be/NRWCgnrjo9s

 

 

बालोद- जिले के डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में ट्रक और बस के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई जिसमें ट्रक के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए।  दरअसल नगर के मुख्य मार्ग पर मथाई चौक से आगे भानुप्रतापपुर मार्ग पर 1.30 के आसपास यात्रियों से भरी बस पायल जो कि भानुप्रतापपुर से डोण्डी की तरफ आ रही थी व आयरन ओर की खाली ट्रक जो कि डोण्डी से कच्चे जा रही थी जिस का जबरदस्त आमने सामने टक्कर हुआ जिसमें आपस में टकराने की वजह से बस व ट्रक का सामना हिस्सा चूर-चूर हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रक के ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से निकाला गया टक्कर की वजह से ट्रक का कैबिनेट पूरी तरह से चिपट गया था जिसमें ड्राइवर बुरी तरह फास चुका था राहगीरों के अनुसार बस में बैठे कुछ पैसेंजरो को भी चोट आई है। जिन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हादसे के चलते मुख्यमार्ग पर आधे घंटे जाम लगा रहा । घटना पश्चयात डोण्डी पुलिस मोके पर पहुच कर याता यात व्यवस्था को चालू कराया। तेज रफ़्तार से बेकाबू वाहनों पर नाकामयाब पुलिस प्रशासन वही मुख्य मार्ग पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना से आये दिन जन हानि की संख्या बढ़ रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!