बालोद :- आजादी के 75 वे वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में देश मना रहा है भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी राकेश यादव, जिला भाजपा मंत्री शरद ठाकुर, कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव ,भाजयुमो प्रदेश सदस्य राजीव शर्मा, बालोद शहर मंडल मंत्री कमल पंपालिया ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व देश के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को कार्यालय में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा प्रदान किया भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत यह आयोजन किया जा रहा है भाजपा नेताओं ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश की जनता को अपने घर और कार्यालय तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराकर स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष के अवसर पर मनाया जा रहे अमृत महोत्सव को सफल बनाना है हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य आम जनता में देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को बढ़ाने के साथ ही अपने राष्ट्रध्वज के साथ जुड़ाव ,सम्मान व राष्ट्रीय गौरव को प्रदर्शित करना है इसके लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने कानून में संशोधन कर देश की आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिया है गांव से लेकर शहरों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर इस बार विशेष माहौल देखा जा रहा है इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय बालोद में भाजपा द्वारा प्रमुख मीडिया कार्यालयों में पहुचकर तिरंगा वितरण किया गया इस दौरान सभी मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों से भेंट कर भाजपा नेताओं ने सम्मान पूर्वक तिरंगा झंडा सौंपते हुए आजादी के 75 वर्ष स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई शुभकामनाएं दी