प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*डिप्रेशन से जूझ रहे शिक्षित बेरोजगारों के हक अधिकारों के लिए सामने आया कांट्रेक्टर एशोसिएशन.वही ठेकेदारों की साइड में लगातार चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने की मांग को लेकर एसपी कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन*

 

बालोद-जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण के दौरान बिहार के मजदूर द्वारा ठेकेदार से नगदी एडवांस व अन्य निर्माण सामग्रियों की चोरी करने वाले खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने सहित अन्य माँगो को लेकर शुक्रवार को बालोद जिला कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडिशनल एसपी औरबालोद थाने में ज्ञापन सौपा। संघ द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत बालोद जिले में पानी टंकी निर्माण कार्य चल रहा है जिसका मजदूरी ठेका अधिकतर बिहार प्रदेश के अलग अलग ठेकेदारों द्वारा लिया जाता है

लेकिन इस दौरान कई बार संबंधित मजदूरों द्वारा ठेकेदारों के साइड से निर्माण सामान औजार व एडवांस राशि के रूप में नकदी राशि लेकर भाग जाते हैं। जिसकी ऐसी ही शिकायत कुछ माह पूर्व रनचिरई थाने में किया गया था लेकिन ये मामला सुलझे इस बीच ऐसा ही एक मामला बोरी गांव में सामने आया है जिसमे बिहार के सहरसा जिले के निवासी जीतू कुमार 8 अगस्त की रात को अपने साथी अभिनंदन के जेब से मजदूरी पेमेंट का 30 हजार रुपये के अलावा ठेकेदार के साइड से निर्माण सामग्री में कटर मशीन व कुछ औजार भी चोरी कर अपने साथ ले गया है जिसकी सूचना थाने में किया गया हैं।ठेकेदारों ने बताया कि जिले में टंकी व अन्य निर्माण के दौरान हो रहे चोरी और धोखाधड़ी पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर बालोद पुलिस को ज्ञापन सौंपे

शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर ज्ञापन

बालोद जिले के कांट्रेक्टर एशोसिएशन ने बालोद कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपे जिसमे संघ ने जिले शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार हेतु ई श्रेणी का निविदा जारी करने तथा विभागों में रुके भुगतानों रायल्टी कर वसूली को बाजार दरों के हिसाब से लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। इस दौरान कांट्रेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गिरिजेश गुप्ता ने बताया कि बालोद जिले में करीब 156 शिक्षित बेरोजगारों ने रोजगार की आस में अपना ई पंजीयन करवाया है जिसमे लाइसेंस को बचाने हर माह जीएसटी रिटर्न के नाम पर करीब 1 हजार खर्च होता है वही विभाग द्वारा लंबे समय से शिक्षित बेरोजगारों के लिए किसी तरह का कोई निविदा जारी नही करने से जिले के बेरोजगार युवाओं में भी आक्रोश है जिसको लेकर बालोद जिला कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप ई रजिस्ट्रेशन के ठेकेदारों के लिए भी निविदा के माध्यम से कार्य उपलब्ध कराने की मांग की है इस दौरान गिरिजेश गुप्ता, विनोद बंटी शर्मा,शैलेश सिंह संतोष साहू,रोहित चंदेल,शंकर चेनानी,आनंद राजपूत,चंद्रकांत राणा,अवधेश सिंह दाऊद खान,विक्की पांडेय अमित दुबे,रिंकू शर्मा,खेमलाल, नरेंद्र देशलहरा  सहित अन्य ठेकेदार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!