धमतरी….. जिले के अंतिम छोर मे उदंती – सीतानदी टाईगर रिजर्व के बीहड़ जंगलो में बसे ग्राम पंचायत रिसगांव ,करही ,खल्लारी, ,फरसगांव,लखनपुरी के ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी व उनके टीम गांव-गांव मे पहुंच कर ग्रामीणों से रूबरू हो रहे हैं…वहीँ शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का जायजा ले रहे हैं श्री साक्षी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को समुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र दिलाना मेरा पहली प्राथमिकता है व राज्य को मिलने वाले राजस्व में से एक तेंदु पत्ता का खरीदी का केंद्र खुलवाना जो कई वर्षो से क्षेत्र मे बंद पड़ा है….जिसका अधिकार दिलाना व ग्रामीण महिला समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण हेतु शासन की बिहान योजना के तहत जंगल से मिलने वाले संसाधनों को उपयोगी बनाने के लिए प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जाएगा …ताकि क्षेत्र की महिला आर्थिक रूप से सशक्त हो सके क्षेत्र के बुनियादी सुविधाए स्वास्थ्य ,शिक्षा ,व रोजगार के लिए शासन की हर योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी प्रतिबद्ध है… जिनके लिए वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर बैठक ले रहे हैं इधर क्षेत्र के ग्रामीण ऐसे मिलनसार जनता के सेवक जनप्रतिनिधि को अपने बीच पाकर क्षेत्र की जनता गदगद हुए…