बालोद जिले की भाजपा में पिछले कुछ दिनों से चल रहे अंतर्कलह धीरे धीरे अब खुलकर सामने आने लगी है बालोद जिला भाजपा संगठन न केवल जिला मुख्यालय में बल्कि अब तो हर मंडल में कही दो तो कही 3 फाड़ में बंट चुकी है पिछले 2 से 3 सालों में बालोद जिले में भाजपा के अंदर गुटबाजी पहले से कही ज्यादा बढ़ चुका है जिसके चलते भाजपाई ही भाजपाइयों के विरोध में सामने आ चुके है वही इस बीच जिले के गुंडरदेही से भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद जैन व स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता राजू अग्रवाल के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल होने की बात सामने आई है हालांकि ये ऑडियो की सोशल मीडिया ग्रुप में तो नही आई है लेकिन कई लोगो के निजी व्हाट्सएप के माध्यम से दर्जनों लोगों तक पहुंच चुकी है इस कथित वायरल ऑडियो की चर्चा विगत एक माह पूर्व से चल रही है लेकिन इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि प्रदेशरूचि नही करती वायरल ऑडियो क्लिप कथित दो दिग्गज भाजपा नेताओं के बीच मे हुई चर्चा के अनुसार जिसमे भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने राजू अग्रवाल से किसी बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी से मुलाकात किये जाने की विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि लेखराम मंडल दुष्यंत द्वारा जितना मेरा विरोध करेंगे उतना ज्यादा मैं पापुलर होऊंगा और उतना मुझे टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी..
प्रमोद ..टिकट के कइसे करना है मैं सब अपन आदमी मन ला बना दे हो मंडल अध्यक्ष.
राजू…टिकट मिलत है तो लेना है तोला..टिकट तो बहुत समय है
प्रमोद ..ये तो फाइनल है राजू
……
….
प्रमोद…मोर एक सूत्रीय चलत है जतना मोर आदमी ल बनाना है..जतना अति करना है…अभी मोर चलत ना….सांसद से लेकर पूरा एक सूत्रीय कार्यक्रम… कोई…(अपशब्द) कोई नई….
राजू …अइसे न
प्रमोद…प्रमोद मतलब प्रमोद..कोई मतलब नई…अभी कोई कुछ नई कर सके ..कोई हटा सकथे का
राजू..नही नही
प्रमोद…विपक्ष में हन पार्टी ल कोन चलाही जिला ल कोन चलाही..खर्चा कोन करही…रिपोर्ट कार्ड हमर एक नम्बर गे है
राजू… हव हव…..लेखराम तो साथ रिहिस का तोर
प्रमोद.. लेखराम फेखराम के औकात है का मोर सामने…
प्रमोद..ते जानथस मोला कोई साहू चाहिए नही…कोई साहू नही…रमशीला साहू से लेकर वीरेंद्र साहू कुछ नही सिर्फ प्रमोद जैन….एकतरफा प्रमोद जैन…
राजू….. ठीक करता हस
प्रमोद…देखेस नई अभी युवा मोर्चा वाला में वर्मा बनाये येला बनाएव ..ये मन किहिस सौरव ल..में केहेंव नई…..(अश्लील गाली)मंडल अध्यक्ष ल फांसी में टांग के रखे हो जे दिन चाहूं काट दुहु
प्रमोद.. टी ज्योति भाजपा के पार्षद मोहमुद्दीन भाजपा के पार्षद, ये देवांगन बहुत ऊंचा बात करे में केहेंव चल..तीनो ल भाजपा हटवाएंव….हमन तो प्रदेस से ले के आए हवन….किसी राकेश का नाम लेते हुए अश्लील गलौच करते नजर
प्रमोद- कई झन शिकायत करें हे कि हाई जेक करे हे जिलाध्यक्ष ल
राजू..जिलाध्यक्ष खुद गिरवी रखा गे है तो गिरवी रखाने वाला साहूकार के चलही भैया
तकरीबन 12 मिनट का वायरल ऑडियो में कथित तौर पर राजू अग्रवाल व प्रमोद जैन के बातचीत के अनुसार पूरा भाजपा का संचालन इनके अनुसार होता है तथा इनके रौब के आगे किसी की हिम्मत नही की इनका विरोध हो सके हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वायरल ऑडियो भाजपा के शीर्षस्थ नेताओ तक पहुंच चुका है और मामले में साहू समाज के पदाधिकारियों ने भी मामले में अपनी नाराजगी जता चुका है
बहरहाल देखना होगा देश सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के एक जिला का महामंत्री जो पूरा भाजपा का संचालन खुद के दम पर करने और दिग्गज नेताओं को अपनी जेब व उनकी औकात नही होने जैसे शब्दों का प्रयोग करने वाले के खिलाफ आगे क्या कार्यवाही होती है वही मामले में साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ में भी नाराजगी की बात सामने आई है जिसपर रविवार को होने वाली सामाजिक बैठक में भी वायरल ऑडियो पर रणनीति बनाई जाने की खबर है
(वायरल ऑडियो में कई जगहों पर अश्लील अमर्यादित शब्दो के प्रयोग होने के चलते इसे सीधे पोर्टल में नही लगाया गया..)
(उपरोक्त खबर वायरल ऑडियो के आधार पर है प्रदेशरूचि किसी भी वायरल ऑडियो के सम्बंध में कोई पुष्टि नही करता)