बदलाव के मूड में है शहर वासी
नगर पालिका परिषद बालोद हेतु भाजपा की प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने कहा कि बालोद में आज भाजपा का ऐतिहासिक व अभूतपूर्व रोड शो हुआ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया कमल के झंडे से सजी सड़कों पर उमड़े जन सैलाब ने भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत का संकेत दे दिया है जनता के आशीर्वाद से बालोद नगर पालिका में सर्वांगीण विकास के लिए यहां ट्रिपल इंजन सरकार बनेगी तथा यहां सबके साथ सबके विश्वास से सबके विकास के लिए भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी व विश्वसनीय रूप से समुचित विकास होगा यहां के विकास के लिए प्रदत्त राशि का सही उपयोग होगा मेरा संकल्प है जैसे एक महिला अपने घर को स्वच्छ सुंदर व व्यवस्थित रखती है उसी तरह में नगर को रखूंगी भाजपा नेतृत्व में बालोद पालिका का नाम अभिभाजित मध्य प्रदेश में चलता था बालोद के प्रमुख विकास व निर्माण भाजपा ने करवाया है हम पूरे नगर में व्यवस्थित रूप से बसाकर मूलभूत आवश्यकताओं को सहज व सरल रूप से जनता की सेवा करेंगे
बीते दस साल से बालोद नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार है। इन दस सालों में एक नजर डाले तो कांग्रेस ने शहरवासियों के साथ केवल छलावा किया है। आरोप है कि नपा अध्यक्ष रहे विकास चोपड़ा ने शहर के विकास करने के बजाए केवल अपना विकास किया है। शहर में सफाई की स्थिती बदहाल है, वार्डवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, नल टैक्स पूरा लिया जा रहा है लेकिन कई वार्डों में पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है। गली गली में अवैध शराब बिकने से असमाजिक तत्वों के कारण शहर में अशांति फैलाने का काम दस वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने की है। ऐसे में बालोद की जनता इस बार बदलाव के मूड पर हैं।
चुनावी रैली में पांच हजार से अधिक लोग हुए शामिल
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने शहर के मतदाताओं से रूबरू होने और हर एक वार्डवासी से मुलाकात करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। सरदार पटेल मैदान से निकली विशाल रैली घड़ी चौक से होते हुए सदर रोड, बुधवारी बाजार, नयापारा, मरारपारा, मधुचौक से जय स्तंभ चौक होते हुए पुनः सरदार पटेल मैदान में जाकर रैली का समापन हुआ। जिसमें लगभग पांच हजार से अधिक लोग शामिल हुए ।
भाजपा के 20 वादे, जनता के हित में
नगर पालिका परिषद बालोद से भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने कहा कि अटल विश्वास पत्र मे भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में 20 घोषणाएं की है जो सीधा जनता के हित पर है। जिसमें महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, स्कूलों और कॉलेज में मुफ्त वाईफाई, स्कूलों व कॉलेज में छात्राओं के लिए फ्री सैनेटरी नेपकिन की सुविधा, तालाबों की नियमित सफाई करेंगे। गोकुल नगर का विस्तार करेंगे ताकि गौवंश जो सड़क पर बैठे रहते हैं उनकी देखभाल अच्छे से हो सके, शहर में कार और दोपहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण करेंगे, इसी के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण वादे स्थानीय स्तर पर व्याप्त समस्याओं का समाधान करेंगे।