बालोद। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत् बालोद जिले में कार्यरत ड्रोन दीदी अब किसानों की मददगार बन गई है। जिले में गन्ना उत्पादक किसानों को ड्रोन दीदी के आने से अब गन्ने की फसल में दवाई छिड़काव में समस्या नहीं होती है। जिले के ग्राम नारगी के गन्ना उत्पादक किसान परमानंद रावटे ने बताया कि वे पहले कृषि यंत्र स्पे्रयर के माध्यम से अपने गन्ने की फसल में दवाई का छिड़काव करते थे। जहाॅ गन्ने की फसल की उॅचाई ज्यादा होने से उन्हें फसल के बीच जाकर दवाई छिड़काव करने में काफी समय लगता था और समस्याये भी काफी बनी रहती थी। लेकिन अब उन्हें कम समय व कम खर्च में ही अपने फसलों में कीटनाशक दवाई के छिड़काव के लिए एक अच्छा मददगार ड्रोन दीदी के रूप में मिल गया है। किसान रावटे ने शासन की इस योजना को अपने जैसे किसानों के लिए एक काफी मददगार बताते हुए, शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिले के ग्राम डोटोपार की रूचि साहू ने बताया कि उसने स्नातक की पढ़ाई की है। जिसके पश्चात वह कृषि उत्पादक संगठन से जुड़कर कार्य कर रही थी। इसी बीच केन्द्र सरकार के नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत उसका चयन हुआ और उत्तरप्रदेश के नैनी प्रयागराज में प्रशिक्षण पश्चात् वह प्रशिक्षित ड्रोन पायलट बन गई। रूचि साहू बताती है कि ‘पहले उन्हें लोग कहते थे लड़की है क्या ही कर पाएगी, ड्रोन नहीं उड़ा पाएगी, लेकिन अब वही लोग मुझे ड्रोन चलाते हुए किसानों की मदद करते हुए देखते हैं। जिससे मुझे काफी गर्व का अहसास होता है। ड्रोन दीदी बनकर मुझे सम्मान, रोजगार और आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिला है। अब मैं किसानों के बीच जाकर, उनके फसलों का अवलोकन करती हूॅ, और उनके फसलों में दवाई का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से करती हॅू। कम समय में ही किसानों के खेतों को कार्य पूरा होने से किसानों में अलग तरही की खुश दिखती है, जिससे मुझे काफी गर्व का अहसास होता है। ड्रोन दीदी रूचि साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किसानों के हित में काफी अच्छी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके लिए उसने खुशी-खुशी शासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
बालोद जिले में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में गन्ना उत्पादक किसानों की सहायता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जिले में 04 ड्रोन दीदीयों की मदद से गन्ना फसलों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। अब तक लगभग 100 हेक्टेयर गन्ना के फसलों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा चुका है। इसके लिए जिला खनिज न्यास संस्थान द्वारा 06 पावर स्प्रेयर भी प्रदान किया गया है। जिले में ड्रोन दीदी के आने से किसानों को अपने फसलों को कीट आदि से बचाव करने में काफी मदद भी मिल रही है।