प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


आदतन शराब परिवहन करने वाले दो आरोपीयों को अर्जुन्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद।पुलिस अधीक्षक महोदय सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक कुमार जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों पर की गई कार्यवाही।

 

दिनांक 25.08.2024 को मुखबीर सूचना पर अर्जुंदा पुलिस द्वारा ग्राम मटेवा चौक के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल वाहन कमांक सी०जी० 04 एल एफ 4751 से आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति अपना नाम घनेश्वर साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 साल साकिन मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा व मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम बृजलाल साहू पिता स्व० निहाल सिंह उम्र 66 साल साकिनान मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद (छ0ग०) का रहने वाला बताया। सदेहियों के लाल रंग के हीरो एच एफ डिलक्स कंपनी के मोटर सायकल क्रं० सी०जी० 04 एल एफ 4751 में दोनों संदेहियों के बीच में रखे एक काले रंग का कपड़े का थैला की तलाशी ली गई जिसे खोलकर देखने पर थैले में रखा 32 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180- 180 एम०एल० शराब भरी हुई सीलबंद कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये मिला। आरोपीयों द्वारा शराब परिवहन करने संबंधी दस्तावेज नही होने से उक्त 32 पौवा देशी शराब व मोटर सायकल सी०जी० 04 एल एफ 4751 कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 32880 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी0 मनीष शेन्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0 535 विरेंद्र साहू, आर0 178 दमन वर्मा का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

 

नाम आरोपी-

01.घनेश्वर साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 साल साकिन मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद

02.बृजलाल साहू पिता स्व० निहाल सिंह उम्र 66 साल साकिनान मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद

जप्ती- थैला में 32 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180- 180 एम०एल० शराब भरी हुई सीलबंद कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये व हीरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल सी०जी० 04 एल एफ 4751 कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 32880 रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!