प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*गुण्डरदेही में हुए सीएम कार्यक्रम को लेकर जहां कई बीजेपी कार्यकर्ताओ में दिखी नाराजगी वही इस कार्यक्रम में एक नेता जी का दावा …20 लाख हो गए खर्च…नेताजी का एक ऑडियो हुआ लीक..पढ़े ये खबर*

बालोद – कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी द्वारा 51 हजार रामचरित मानस वितरण कर एक नया रिकार्ड कायम किया है और निश्चित ही उनके द्वारा किया गया कार्य सभी सनातनियो के लिए गौरव की बात है और गुरुवार को बालोद जिले के गुंडरदेही में उनके इस रिकॉर्ड के लिए सम्मान किया गया जिसके वे हकदार भी है।
लेकिन इस पूरे कार्यक्रम को लेकर सवाल भी उठ रहे है सांसद के सम्मान और सीएम कार्यक्रम के नाम पर कौन नेता अपना स्वार्थ साधने में लगा है दरअसल यह पूरा कार्यक्रम तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा किया गया लेकिन इसका श्रेय भाजपा के एक पूर्व पदाधिकारी लेते नजर आए इस पूरे कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों में भी खासा नाराजगी देखा गया पूरे कार्यक्रम की तैयारी से लेकर कार्यक्रम के संपन्न होते तक जिले के कई भाजपा नेता कार्यक्रम को लेकर नाराज दिखे यही नहीं मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व मंच तक पहुंचने के लिए भाजपा के कई दिग्गजों को सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारियो के कोप का सामना करना पड़ा । जिससे नाराज गुण्डरदेही के एक युवा नेता ने तो मंच के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगा दी जिसके बाद कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले को शांत कराया ।

तुलसी मानस प्रतिष्ठान के लोगो में भी नाराजगी

यही नहीं इस पूरे कार्यक्रम को भले ही तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा कराया गया लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में उन्हें न मंच पर उचित स्थान मिला और न ही उन्हें कार्यक्रम में पूछा गया वही इस पूरे मामले को लेकर संस्थान के लोगो ने सांसद से भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके है मामले पर संस्थान के कुछ जिम्मेदारों ने यहां तक कहा की इस पूरे कार्यक्रम और जिले के भाजपा को गुंदरदेही के एक भाजपा नेता हाईजैक कर रखा है आज भाजपा पूरा उनके इशारे पर चल रही है। जिसके चलते मंच पर भाजपा के पदाधिकारियों को जगह नहीं मिली और गुंदरदेही के एक भाजपा नेता जिन्हे पूर्व में एक समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले भाजपा के सभी पदों से हटाया जा चुका है उस व्यक्ति का कब्जा होने की बात कही जा रही है।

सीएम के भोजन के नाम पर हुआ खूब प्रचार प्रसार

गुरुवार को छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के भोजन का व्यवस्था एक नेता ने अपने घर पर रख दिया और सीएम के आने का ढोल पीटने लगा लेकिन नेता जी भूल गए कि जिस जगह सीएम के भोजन की व्यवस्था रखी गई थी वहां 100 मीटर के आसपास किसी तरह ज्वलनशील पदार्थ विस्फोटक यंत्र नही होना चाहिए लेकिन नेताजी इन सारे नियमो को नजरंदाज कर अपने गार्डन में सीएम के भोजन की व्यवस्था कर खूब प्रचार प्रसार लिए और अंदर तक अपने तस्वीरों की होर्डिंग लगा दी जिसमे सभी भाजपा नेता के फोटो भी गायब दिखे लेकिन आखिरी वक्त में सीएम सुरक्षा द्वारा इस भोजन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया जिसके बाद नेता जी के चेहरे पर कुछ मायूसी दिखी।

नेता जी के खर्च हो गए 20 लाख रुपए

गुण्डरदेही में हुए सीएम कार्यक्रम को लेकर नाम पर नेता जी का एक जनप्रतिनिधि से चर्चा का ऑडियो प्रदेशरुची को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है जो की एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है जिसमे नेता जी इस पूरा कार्यक्रम को अपने दम पर कराने के दावे कर रहे है लेकिन ये नेता कौन है और ऑडियो में हुए बातचीत की पुष्टि प्रदेशरुचि नहीं करती।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!