बालोद-मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती एवं उज्वला योजना के लाभार्थी बहनो को 400 रुपये कम किए जाने का स्वागत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार ने कहा है कि राखी और ओणम के त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम घटाकर हमारी बहनों, बेटियों ,माताओं को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इससे देश के 33 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ता परिवारों को फायदा मिलेगा
जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन बांटने का फैसला भी लिया है। जिससे देश की निर्धन वर्ग की महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति मिलेगी और वह बेहतर माहौल में अपने घर की रसोई तैयार कर सकेंगी।
भाजपा महिला मोर्चा कि पदाधिकारी शितल नायक, प्रतिभा चौधरी,दीपा साहु,प्रेमलता साहु, लिला शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को मोदी सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है। राज्य में 59 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। लगभग 34 लाख उज्ज्वला योजना हितग्राहियों को दोहरा लाभ मिला है। उज्ज्वला हितग्राहियों को केंद्र सरकार पूर्व से ही सब्सिडी दे रही है। ताकि गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ ना पड़े।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संधिया भारद्वाज, सुशीला साहू मंत्री अनिता कुमेटि, राधिका भारद्वाज एवं खिलेश्वरी साहू ने कहा कि आज मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों सहित सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को त्यौहार का उपहार दिया है। मोदी ने देश की आधी आबादी अर्थात मातृशक्ति का प्राथमिकता के साथ ध्यान रखा है। मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के देश की सभी महिलाओं के हित में फैसले लिए हैं चाहे वह किसी भी धर्म वर्ग या पंथ से जुड़ी हुई क्यों न हों। एक देश में महिलाओं को समान अवसर मिलना चाहिए। इस दिशा में भारत में पहली बार नीतियां बनी हैं तो यह नीतियां मोदी जी की देन हैं।
सरोज गंगबेर, संगीता चंद्राकर, रश्मि साहू,डां मोना टुवानी,संधिया साहु,भुनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले मोदी ने सबसे पहले हमारी बहनों, बेटियों, माताओं को उनके घर पर शौचालय निर्माण के जरिए सम्मान दिया है। मोदी जी ने गरीब महिलाओं को पक्के मकान की सौगात दी है। उन्होंने अब रसोई गैस के दाम में बड़ी कटौती करने का जो फैसला लिया है, उससे केंद्र सरकार पर 7680 करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा। लेकिन बहनों की खुशी से बढ़कर मोदी जी और भाजपा के लिए और कुछ भी नहीं है। यही कारण है कि महिलाओं के हित में यह फैसला लिया गया है। जिसका असर पूरे देश के आम नागरिकों पर दिखाई देगा। देश के हर निवासी, हर परिवार को इस राहत का लाभ मिलेगा। मोदी जी का आभार व्यक्त करने वालों में रानू सोनकर भिखी मसीया, डामेश्वरी साहू, भानुमति साहू, पुष्पा बघेल, सरोजिनी साहू, पायल सोनी, उर्मिला साहू, पूनम साहू, सीता साहू ,सुनीता मनहर, धनेश्वरी कौशिक ,सत्या गांवारे, प्राची लालवानी, टिकेश्वरी बंधु, ममता गजेंद्र कांति सोनेश्वरी, सरोजिनी साहू, उमेश्वरी धनकर, मोहिनी देवांगन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।