प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत यहां इस डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस लगातार बालिकाओं और महिलाओ को कर रही जागरूक…bad touch and bad eyes की ऐसे दे रहे जानकारी

Editor-Santosh sahu

हमारी बेटियां हमारी शान है और वे ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं और इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जिस समाज की बेटियां सुरक्षित एवं सशक्त हो वही समाज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता है। इस विचार को चरितार्थ करती छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस जो कि पिछले कुछ समय से लगातार स्कूली छात्राओं को हमर बेटी हमर मान के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी और महत्वपूर्ण टिप्स के अलावा बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर और अभियक्ति एप्प की जानकारी प्रदान की जा रही है।

तो वही दूसरी तरफ दुर्ग पुलिस की रक्षा टीम के द्वारा जिले के अलग अलग जगहों में महिलाओं के बीच पहुंचकर उनको महिला संबंधी समस्त कानून के बारे में एवं आज के समय में होने वाले ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ महिलाओ को अपनी आत्म सुरक्षा कैसे करना है तथा किसी आपातकाल की स्थिति में अपने पास उपलब्ध संसाधन का अपने आत्मरक्षा के लिए कैसे उपयोग किया जाए ऐसे तमाम प्रकार की जानकारी महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही है।


दुर्ग पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनन्त साहू ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक iucaw शिल्पा साहू के नेतृत्व में इस अभियान को दुर्ग जिले के अलग अलग स्कूलों कालेजो और बाजार हाट में पहुंचकर महिलाओ को लगातार अभिव्यक्ति एप्प और आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग दी जा रही वही उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में महिलाएं भी लगातार सामने आ रही है।

वही मामले पर उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू ने बताया कि आज लगातार साइबर अपराध के जाल में आम लोग फंसकर अपने बैंक के मोटी रकम गंवा रहे है लेकिन दूसरी तरफ साइबर क्राइम जे जुड़े लोग महिलाओ को अनजान नंबर से वीडियो कॉल या अन्य प्रकार के मैसेज के माध्यम से फंसाने के प्रयास करते है इससे बचने के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक और उच्चाधिकारियों के निर्देशन में हमारी टीम लगातार महिलाओ को ऐसे साइबर क्राइम की शिकार होने से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा ऐसे अपराधों से बचने में अभिव्यक्ति एप्प के उपयोग की जानकारी लगातार उपलब्ध करा रहे है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!