प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद जिले में आई फ्लू का कहर..डौंडी में 17 स्कूली छात्रों को आई फ्लू के बाद जिले के इस गांव में 30 नए मरीज मिलने का मामला आया सामने,जिलेभर में आई फ्लू के आंकड़े 300 के हुआ पार ..पढ़े पूरी खबर

                   EDITED BY-SANTOSH SAHU

बालोद । बालोद जिले में आई फ्लू का कहर तेजी से फैल रहा पूरे जिले में अब तक 3 सौ से ज्यादा लोग इस आई फ्लू से प्रभावित होने की खबर सामने आ रही है । वही पिछले दो दिनों में आई फ्लू के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखा गया है। इस आई फ्लू के चपेट में बड़े उम्र के लोगो के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं लगातार प्रभावित हो रहे है । डौंडी के एकलव्य आवासीय परिसर में 17 छात्रों के आई फ्लू से प्रभावित होने के बाद डौंडी लोहारा ब्लाक के भरनाभाट में करीब 30 लोगो को आई फ्लू के मामले सामने आया है।

विभागीय जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के कटरेल गांव में पहला मरीज मिला था जिसके बाद एक दो मामले आ रहे थे लेकिन पिछले 4 दिनों में।इस संक्रमण में तेजी देखने को मिला है।

रविवार को जिले के डौंडी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 17 छात्रों के संक्रमित होने की खबर के बाद मामला जोर पकड़ने लगा और इस बीच पूरे मामले की तफ्तीश में पता चला कि जिले में पिंक आई फ्लू का कहर जारी है ।

नोडल अधिकारी

नेत्र विभाग के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने चर्चा के दौरान बताया कि बालोद जिले में 14 जुलाई से अब तक करीब 350 मामले सामने आ चुके है इसे आई कंजक्टिवाइटिस तथा सामान्य भाषा मे आंख आना कहते है । डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद कभी कभी ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है और यह वायरल अमूमन दो दिनों में ठीक भी हो रहा है वही डॉक्टर ने अपील करते हुए बताये कि जिस तरह यह आई फ्लू वायरल फैल रहा है लोगो को इस मौसम में अपने आंखों का थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है। वही इस तरह के लक्षण वालो को डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवा का सेवन, लगातार आंखों में पानी के छींटे मारते रहना, आंखों को साफ कपड़े से पोंछना, चश्मा पहनकर रहना, साफ सफाई का ख्याल रखना और सबसे जरूरी संक्रमित व्यक्ति को 2 से 3 दिन तक स्वस्थ लोगो से अलग रहना है।

जिले के अलग अलग जगहों से मिले आंकड़े

पूरे मामले में विभागीय जानकारी के अनुसार डौंडी ब्लाक में दल्लीराजहरा सहित अब तक 150 गुरुर ब्लाक में
40,डौंडी लोहारा ब्लाक में
45,गुंडरदेही ब्लाक में 30 ये सभी पिछली जानकारी के अनुसार अनुमानित आंकड़े बताये गए है तथा ओवरऑल जिलेभर में अब तक 350 मामले आने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में ये आई फ्लू की यह बीमारी समूचे प्रदेश सहित बालोद जिले के सभी बिक़स्खण्डों में तेजी से फैल रही है, हालांकि इस बीमारी का मरीजों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है लेकिन इस बीमारी फैलने की तेज रफ्तार से कही लही भय का माहौल देखा जा रहा है।

इस संक्रमण से आंखों में खुजली, जलन और आंखों से पानी आता रहता और आंखे सूज जाती है। डाक्टरों के अनुसार मौसम के बदलने और हवा में नमी के कारण ये रोग पनपता है, और सामान्यतः सात से पंद्रह दिवस के भीतर संक्रमित व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है, इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सावधानी और सोशल डिस्टेंसींग का पालन कर इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है।

पूरे मामले में जिला नेत्र अधिकारी के अलावा अन्य ब्लाकों के विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा उपरांत बताये कि वर्तमान में अलग अलग ग्रामीण इलाकों से आंखों में जलन,लालिमा, सूजन तथा आंखों से पानी बहने की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजा जा रहा है तथा कुछ गांवों में मरीजो की संख्या में इजाफा होने के अनुमान के अनुसार वहां पर अस्थायी केम्प लगाकर लोगो का इलाज किया जा रहा है वही लोगो को भी इस मौसमी वायरल आई फ्लू से बचाव के तरीके बताया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!