प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


लापता नाबालिक युवती की मिली लाश..31 जनवरी को स्कूल जाने निकली थी घर से

बालोद, बालोद जिले के डोंडी थाना इलाके के ग्राम साल्हे की एक छात्रा का शव फंदे पर लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा 31 जनवरी को स्कूल जाने निकली थी। तब से वह लापता थी। चिंतित परिजनों ने इसकी शिकायत छह फरवरी को डोंडी थाने में कराई थी।
पुलिस लगातार उसकी तलाश करती रही, लेकिन अब युवती की साड़ी गली अवस्था में फंदे पर लटकी लाश मिली है। लाश देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। युवती की लाश गांव से तीन किलोमीटर दूरी मिली है।
डोंडी थाने के प्रभारी कैसी मरई ने जानकारी देते हुए बताया कि साल्हे के पास ही युवती की लाश मिली है। गुमशुदगी दर्ज कराई थी। चूंकि साल्हे जंगली इलाके है इसलिए परिजनों ने लाश की ओर किसी का ध्यान नहीं दिया, जब कुछ स्थानीय लोग उस रास्ते से गुजरे तो उनकी नजर पड़ी तब जाकर मामले का पता चल पाया है।

जांच में बात आएगी सामने
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पूरा मामला सामने आएगा, जिसको लेकर परिजनों से पूछताछ की जाएगी। लड़की कक्षा 9 वी में पड़ती थी और स्कूल के लोगों से भी बात चीत की जाएगी, पढ़ाई का कोई दबाव रहा या फिर परिवारिक या फिर कोई और बात भी हो सकती है, पूछताछ के बाद ही पूरा मामले खुलेगा।
पुलिस के साथ एफएसएल भी शामिल
छात्रा की लाश काफी दिन होने के कारण सड़ने की अवस्था में है जिसके लिए फेरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची हुई है मामला पूरा स्पष्ट जांच के बाद हो पाएगा वहीं घटनास्थल पर छात्रा की सायकल भी बरामद की गई है सभी एंगल से मामले की जांच करने की बात पोलिस द्वारा कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!