बालोद- गौतम अडानी के शेयर के मामले को लेकर आज पूरे देश में विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है इस बीच केंद्र सरकार ने अपना आम बजट भी पेश किया इस बजट के दौरान जहां पूरा शेयर मार्केट 1 हजार से ज्यादा अंकों से बढ़त के साथ खुला था वही अडानी ग्रुप का शेयर में 4फीसदी तक गिरावट आई थी वही इन चर्चाओं के बीच बालोद के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री हेमंत शर्मा ने कहा है यह बजट आम लोगों के लिए हितकारी बजट है इस बजट के दूरगामी परिणाम अच्छे आएंगे! शर्मा ने कहा है कि मनरेगा जैसे स्कीम को बंद कर दिया जाना चाहिए करोना काल में इसकी आवश्यकता थी अभी वर्तमान में इसकी आवश्यकता नहीं है! गौतम अडानी के ऊपर लगे आरोपों को लेकर के उन्होंने कहा की आरोप की जब तक सत्यता सामने नहीं आ जाती इतने बड़े उद्योगपति के ऊपर लांछन लगाना अशोभनीय है निंदनीय है! शर्मा ने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी के ऊपर पूरा भरोसा है और यह बजट सबको लाभ देने वाला बजट है!और इसका दूरगामी परिणाम सभी लोगो के लिए काफी हितकारी बजट के रूप के साबित होगा।