प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*कोरोना के नए वायरस को लेकर बालोद जिले में भी एलर्ट हुआ जारी..स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया सर्विलेंस नंबर*

बालोद-कोविड- 19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण व प्रबंधन हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है। पड़ोसी देश चीन में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टीगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिला बालोद द्वारा कोविड-19 से निपटने हेतु उचित सर्वेक्षण जाँच एवं उपचार तंत्र को पूर्णरूप सक्रिय किया गया है । अब तक जिले में कोविड संक्रमित व्यक्तियों का पूर्ण व समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले के समस्त नागरिकों को कोविड-19 से बचाव हेतु उचित व्यवहार का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिसके अंतर्गत निम्न बातों का ध्यान रखने की अपील आम लोगो से किया हैं।

मास्क लगाकार घर से बाहर निकले,दो गज की दूरी का पालन करे 

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने आम लोगो से अपील करते हुए कहा हैं कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले, अत्यंत आवश्यक होने पर की मास्क लगाकार घर से बाहर निकले व भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाये, सदैव मास्क लगाये रहे व 02 गज दूरी बनाये रखे, साबुन / सेनेटाईजर से बार-बार हाथ धोए, खांसते व छिकते समय मुह को ढंक ले, होम आईसालेशन में रहने वाले काविड मरीज जिनका 07 दिवस होम आईसोलेशन पूर्ण नही हुआ है. ये होम आईसोलेशन बनाये रखे व दिशा-निर्देश का पालन करें, उच्च जोखिम समूह के व्यक्ति जैसे 60 वर्ष से अधिक गर्भवती महिला, 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे, उच्च रक्तचाप / डायबीटीज से ग्रसित व्यक्ति कैंसर अथवा किडनी रोग से ग्रसित व्यक्ति, टी.बी. सिकलसेल एड्स आदि अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखे पॉजीटिव व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्ति अपना कोविड- 19 जॉच कराया जाना सुनिश्चित करें व रिपोर्ट प्राप्त होने तक होम हाईसोलेशन में रहे। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-खासी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द दस्त व उल्टी होना, सूचना अथवा स्वाद की शक्ति का कम होना आदि लक्षण हो तो तत्काल नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में संपर्क कर कोविड- 19 जॉच कराना सुनिश्चित करें। बीमारी के संबंध में किसी भी प्रकार भी भ्रांति हो तो संबंधित चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करे व बीमारी के संबंध में अफवाह न फैलाये। कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार के सूचना व जानकारी हेतु जिला  सर्विलेंस इकाई बालोद, मो.नं.- 7869210002 / 7987018938 एवं टोल फ्री नं-104 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!