प्रदेश रूचि

जिले में रेत माफिया हुए सक्रिय.. न शासन का डर न प्रशासन का..और ना ही कार्यवाही का.. धड़ल्ले से जारी अवैध रेत खनन…रायपुर धमतरी के नेताओ का भी कनेक्शनछग मंत्रिपरिषद के बैठक में हुए अहम निर्णय..भर्ती में स्थानीय को प्राथमिकता, छोटे व्यापारियों को बकाया वैट में राहत…तो पीडीएस के लिए यहां से होगी शक्कर खरीदी..इन विषयों पर भी हुआ निर्णयकुंए में गिरने से कक्षा 6 में पढ़ने वाली 12 साल के मासूम की हुई मौत..इस पूरे हादसे को लेकर गुंडरदेही पुलिस ने कहा…एनएच 930 बालोद- राजहरा मुख्यमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार को मारी ठोकर..युवक की मौतईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का राष्टव्यापी आंदोलन..बोले कांग्रेस के बढ़ते कदम को रोकना भाजपा के बस की बात नहीं


*आज से 6 साल पहले हुई थी नोटबंदी..लेकिन आज तक इस नोटबंदी के फायदे नही बता पाई सरकार, यूथ कांग्रेस ने इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाते हुए पहुंचे लोगो के बीच…*

बालोद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के 6 साल हो चुके हैं।8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे।जिसके विरोध में बालोद के युवक काग्रेस ने शहर में कई जगह काला दिवस का आयोजन किया। इस दौरान काग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीशर्ट में 6 साल नोटबन्दी लिखकर विरोध जताया।

युवक काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा कि
6 साल नोटबंदी को हो गया और भारत देश का प्रधानमंत्री नोटबंदी कि कोई सफलता नहीं बता पाए इसी के विरोध में आज आम जनमानस के बीच में यह संदेश देने का काम कर रही है और आज 8 नवंबर जिस दिन पूरे भारत वासियों को बैंकों के सामने लाइन में खड़े करने का काम किया गया था उसके विरोध में आज बालोद यूथ कांग्रेस इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रहे हैं।इस अवसर पर डिलेश्वर साहू,दीपक पाल,शुशील भारतीय,नावेद खान,शेख गुलाम,रामबाबू,विजय,सहित बड़ी सख्या में युवक काग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!