प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*दल्लीराजहरा:- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सीसी रोड….निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग*

 

दल्लीराजहरा – हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद मेराज ने जिला कलेक्टर बालोद और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 14 सुदामा नगर में वार्ड पार्षद के गृह निवास से होते हुए गांधी विद्या मंदिर स्कूल साइड लगे रोड तक सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे स्थानीय ठेकेदार द्वारा अपने कार्यप्रणाली पर अनियमितता दिखाई जा रही है। सीसी रोड निर्माण कार्य मे सीमेंट-रेत-एग्रीगेट की मात्रा में भ्रष्टाचार नज़र आ रहा है। निर्माण कार्य मे सीमेंट की मात्रा अत्यंत निम्न दिखाई दे रही है। जिसके कारण उक्त सीसी रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने लगी है। रोड को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रेड ऑफ कांक्रीट की मात्रा सही नही है। जो कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है तथा भोलीभाली जनता के अधिकारों के खिलाफ कार्य होता नजर आ रहा है।

मेराज ने कहा कि सीसी रोड निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाए तथा एक जांच कमेटी गठित की जाए। और जब तक जांच पूरी नही हो जाती तब तक उक्त सीसी रोड का आगे का निर्माण कार्य बन्द कराया जाए। एवं यदि जांच में किसी प्रकार की अनियमितता/भ्रष्टाचार पाई जाती है तो तत्काल ठेकेदार पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!